राष्ट्रपति सचिवालय

राष्ट्रपति ने छठ पूजा की पूर्व संध्या पर बधाई दी

प्रविष्टि तिथि: 19 NOV 2020 5:11PM by PIB Delhi

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने छठ पूजा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी हैं। 

राष्ट्रपि ने अपने संदेश में कहा आस्था के पावन महापर्व, छठ पूजा के अवसर पर मैं देश और विदेश में बसे सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

छठ पूजा में सूर्य-उपासना के साथ ही नदियों, तालाबों और सभी जल स्त्रोतों की आराधना के माध्यम से प्रकृति के प्रति अपनी श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त करने की परंपरा रही है।

आइए, छठ पूजा के शुभ अवसर पर प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लें तथा कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए पर्व मनाएं। मेरी कामना है कि इस वर्ष छठ मैया सभी देशवासियों को आरोग्य और समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करें।

***

एमजी/एएम/एसके


(रिलीज़ आईडी: 1674128) आगंतुक पटल : 254
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Punjabi , Tamil , Telugu