निर्वाचन आयोग

बिहार विधानसभा के आम चुनाव और विभिन्न राज्यों के उप-चुनाव-2020 के वोटों की गिनती के परिणाम और रुझान संबंधी सूचना के प्रसार की व्यवस्था - 10 नवंबर 2020

Posted On: 09 NOV 2020 6:10PM by PIB Delhi

बिहार विधानसभा के आम चुनाव और विभिन्न राज्यों के उप-चुनावों के परिणाम और रुझान सभी मतगणना केंद्रों के अलावा निम्नलिखित स्थानों पर भी 10 नवंबर 2020 को सुबह 8 बजे से उपलब्ध होंगे।

 

1. भारत के निर्वाचन आयोग की वेबसाइट  https://results.eci.gov.in/ पर मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किए जाते हैं और प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना के प्रत्येक दौर के परिणाम प्रदर्शित करने के लिए कुछ मिनटों में अपडेट किए जाते हैं।

2. मतगणना के परिणाम गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर पर उपलब्ध "वोटर हेल्पलाइन" मोबाइल ऐप से भी प्राप्त किए जा सकते हैं।

वेबसाइट/मोबाइल ऐप सिस्टम, रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा उनके संबंधित गणना केंद्रों की नवीनतम जानकारी को प्रदर्शित करेगा। निर्वाचन आयोग, रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा सिस्टम में शामिल अपने संबंधित मतगणना केंद्रों की सूचनाओं को प्रदर्शित करेगा। 

****

एमजी/एएम/एमकेएस/एसके

 


(Release ID: 1671523) Visitor Counter : 314