पर्यटन मंत्रालय

केन्द्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने प्रसाद योजना के तहत आज केरल के गुरुवायुर में "पर्यटक सुविधा केंद्र" सुविधा का शुभारंभ किया


पर्यटन मंत्रालय ने पहचान किए गए तीर्थ और विरासत स्थलों के समेकित विकास के लिए वर्ष 2014-15 में प्रसाद योजना शुरू की थी

Posted On: 04 NOV 2020 2:04PM by PIB Delhi

केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री (आईसी) श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजना के तहत आज वर्चुअल माध्यम से "केरल के गुरुवायुर के विकास" परियोजना के तहत बनाए गए "पर्यटक सुविधा केंद्र" सुविधा का शुभारंभ किया। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री श्री वी. मुरलीधरन और केरल सरकार के सहकारिता, पर्यटन मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन भी इस अवसर पर उपस्थि​त थे।

 

JPG_2236.JPG

केंद्रीय मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय मानकों की सुविधाएं बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी किए गए धन के सबसे अच्छे उपयोग के लिए राज्य सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने पर्यटन मंत्रालय से पर्यटन क्षेत्र के तहत हर आवश्यक सहयोग और समर्थन के लिए राज्य सरकार को आश्वासन दिया।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002KE70.jpg

पर्यटन मंत्रालय ने साल 2014-15 में तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक, हेरिटेज ऑग्मेंटेशन ड्राइव (प्रसाद) पर राष्ट्रीय मिशन की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य पहचान किए गए तीर्थ और विरासत स्थलों का समेकित विकास करना है। इस योजना का उद्देश्य बुनियादी ढांचा विकास जैसे कि प्रवेश बिंदु (सड़क, रेल और जल परिवहन), अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी, बुनियादी पर्यटन सुविधाएं जैसे सूचना/व्याख्या केंद्र, एटीएम/मुद्रा विनिमय, परिवहन के पर्यावरण-अनुकूल तरीके, ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों के साथ क्षेत्र प्रकाश और रोशनी, पार्किंग, पीने का पानी,  शौचालय, क्लॉक रूम, वेटिंग रूम, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, क्राफ्ट बज़ार/हॉट/स्मारिका दुकानें/कैफेटेरिया, रेन शेल्टर, दूरसंचार सुविधाएं, इंटरनेट कनेक्टिविटी आदि करना है। योजना के तहत मार्च 2017 में "गुरुवायुर के विकास" की परियोजना को पर्यटन मंत्रालय ने लागत या 45.36 करोड़ रुपये के साथ मंजूरी दी थी। 11.57 करोड़ रुपये की लागत के साथ 'पर्यटक सुविधा केंद्र' को सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। परियोजनाओं के अन्य घटकों में सीसीटीवी नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर, टूरिस्ट एमेज़न्स सेंटर और मल्टी लेवल कार पार्किंग शामिल है। सीसीटीवी नेटवर्क पहले ही पूरा हो चुका है। 

***

 

एमजी/एएम/सीसीएच/एसके


(Release ID: 1670081) Visitor Counter : 486