गृह मंत्रालय

केंद्रीय गृह सचिव ने दिल्ली में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की

Posted On: 02 NOV 2020 4:20PM by PIB Delhi

केंद्रीय गृह सचिव श्री अजय भल्ला ने एक नियमित प्रक्रिया के तहत आज दिल्ली में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की। बैठक में नीति आयोग के सदस्य डा. वी.के. पॉल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) के सचिव, आईसीएमआर के महानिदेशक, दिल्ली सरकार (जीएनसीटीडी) के मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी और दिल्ली पुलिस आयुक्त शामिल हुए।

जीएनसीटीडी ने दिल्ली में कोविड​​-19 की वर्तमान स्थिति पर एक प्रस्तुति दी, जहां पर मामलों में तीसरी बार वृद्धि देखी जा रही है जबकि नए कोविड मामले और कुल सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। प्रशासन जांच, कांट्रैक्ट ट्रेसिंग और उपचार पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। सक्रिय मामलों की संख्या में हालिया उछाल के लिए त्योहारी मौसम को जिम्मेदार ठहराया गया था, जिसमें लोगों की अधिक से अधिक गतिविधियां देखी गई है। साथ ही सुरक्षित कोविड व्यवहार के मूल सिद्धांतों के पालन करने में ढिलाई भी देखी गई है। अस्पताल में 15,789 में से 57 प्रतिशत बिस्तर खाली होने की सूचना दी गई थी। इसके लिए डेडिकेटेड बेड खाली थे। हालांकि, जीएनसीटीडी के अधिकारियों और दिल्ली के पुलिस आयुक्त दोनों ने इस बात पर प्रकाश डाला कि संपदान और जागरूकता फैलाने में कोई कमी नहीं आई है।

बैठक में मौजूद एमओएचएफडब्ल्यू के प्रतिनिधियों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ दि​ल्ली में कोविड-19 के प्रसार की रणनीति, विशेष रूप से त्योहार के मौसम और बढ़ते प्रदूषण के साथ घटते तापमान को ध्यान में रखते हुए चर्चा की गई। इसमें कुछ प्रमुख क्षेत्रों में प्रयासों को केंद्रित करने का निर्णय लिया गया है। जैसे कि संवेदनशील और महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे रेस्तरां, बाजार, नाई की दुकान / सैलून, आदि में लक्षित आरटी-पीसीआर परीक्षण, प्रथम उपाय के रूप में बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर सहित चिकित्सा संसाधनों की उपलब्धता को तैयार करना, ट्रांसमिशन की श्रृंखला को दबाने और तोड़ने के लिए संपर्क ट्रेसिंग और संगरोधित संपर्कों की निगरानी का उच्च स्तर सुनिश्चित करना। यह लक्षित आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) अभियानों के माध्यम से अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के साथ, चुनिंदा रूप से प्रवर्तन बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया और यह सुनिश्चित करते हुए कि होम आइसोलेशन के तहत सभी मामलों की निगरानी की गई और इससे पहले कि उनकी चिकित्सा स्थिति में कोई गिरावट आए उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाया गया। इस बात पर भी जोर दिया गया कि इस संबंध में जारी किए गए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार मेट्रो यात्रा को सावधानीपूर्वक संचालित किया जाना चाहिए।

बैठक का समापन करते हुए, गृह सचिव ने जीएनसीटीडी अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए इस बात पर जोर दिया कि दिल्ली में कोविड ​-19 के प्रसार की रणनीति को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने दिल्ली के निवासियों को आरडब्ल्यूए, मोहल्ला और बाज़ार समितियों, सार्वजनिक घोषणा प्रणाली, पुलिस वाहनों पर संदेश, आदि के माध्यम से सुरक्षित कोविड व्यवहार के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले सप्ताह में, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अन्य जिलों के साथ दिल्ली की स्थिति की फिर से समीक्षा की जाएगी।

***

एमजी/एएम/सीसीएच/एसएस



(Release ID: 1669523) Visitor Counter : 238