सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

परिवहन सचिव ने शंघाई सहयोग संगठन-एससीओ देशों के साथ भारत के सम्पर्क को प्राथमिकता के प्रारूप की जानकारी दी; कहा कि कोविड-19 महामारी जैसी आपातकालीन परिस्थितियों में स्थायी परिवहन संचालन सुनिश्चित करने की आवश्यकता है

प्रविष्टि तिथि: 28 OCT 2020 6:01PM by PIB Delhi

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव श्री गिरिधर अरामने ने 28 अक्टूबर 2020 को शंघाई सहयोग संगठन-एससीओ के सदस्य देशों के मंत्रियों की 8वीं बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया। इस बैठक की अध्यक्षता रूस ने की।

श्री अरामने ने हमारे समाज के बीच सहयोग और विश्वास के लिए एससीओ देशों के साथ सम्पर्क की भारत की प्राथमिकता के बारे में बात की और कुशल परिवहन प्रणालियों में भारत के अनुभव को साझा किया। उन्होंने सदस्य देशों के परिवहन मंत्रालयों / विभागों के स्तर पर समन्वित कार्रवाइयों की आवश्यकता के बारे में बात की, ताकि कोविड-19 महामारी जैसी आपातकालीन परिस्थितियों में स्थायी परिवहन संचालन सुनिश्चित किया जा सके और सीमा क्षेत्रों में आपातकालीन स्थितियों के प्रसार को रोका जा सके।

 

***

एमजी/एएम/एमकेएस/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1668222) आगंतुक पटल : 226
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Assamese , English , Urdu , Marathi , Punjabi , Tamil , Telugu