सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

श्री गडकरी कल त्रिपुरा में 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे


परियोजनाओं से इलाके की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार होने की संभावना है

यह क्षेत्र के पर्यटन, आर्थिक और अंतर्राष्ट्रीय संपर्क के विकास में लंबी छलांग होगी

Posted On: 26 OCT 2020 2:03PM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री श्री नितिन गडकरी कल त्रिपुरा में 2752 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली कुल 262 किलोमीटर की लंबाई वाली कुल नौ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. वी.के. सिंह, राज्य के मंत्री, संसद के सदस्य, विधायक और केंद्र और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति में इस आयोजन की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री बिप्लब कुमार देब करेंगे। 

परियोजना पूरी होने पर, अंतर-राज्यीय और बांग्लादेश तक तेज और परेशानी मुक्त संपर्क मिल सकेगा और राज्य के पर्यटन क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में एक प्रमुख प्रगति होगी। नई परियोजनाएं पूरे राज्य में विभिन्न पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक स्थानों और धार्मिक स्थलों को यातायात का बेहतर संपर्क, तेज और सुरक्षित आवाजाही प्रदान करेगी। इससे क्षेत्र के अकुशल, अर्ध-कुशल और कुशल श्रमशक्ति के लिए बड़ी संख्या में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा करने की संभावना है। परियोजनाओं से वाहनों की यात्रा के समय और रख-रखाव लागत और ईंधन की खपत में कमी आएगी। परियोजना के कार्यान्वयन से इलाके की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। ये कृषि वस्तुओं के परिवहन में सुधार करेंगे और अधिक से अधिक बाजारों तक पहुंच बनाएंगे, जिससे माल और सेवाओं की लागत कम होगी। ये स्वास्थ्य देखभाल और आपातकालीन सेवाओं के लिए आसान और त्वरित पहुंच भी बनाएंगे। संक्षेप में, उपरोक्त परियोजनाओं के पूरा होने के बाद यह इस क्षेत्र के पर्यटन, आर्थिक और अंतर्राष्ट्रीय संपर्क के विकास में लंबी छलांग होगी। आखिरकार इससे त्रिपुरा राज्य की जीडीपी को गति मिलेगी।

परियोजनाओं में शामिल है—

क्र.म संख्या

परियोजना के नाम

लंबाई किलोमीटर में

परियोजना की कुल लागत करोड़ रुपए में

1

एनएच - 108  का जोलैबरी – बेलोनिया  तक

21.4

201.99

2

एनएच-208 का कैलाशहर – कुमारघाट  तक

18.60

277.50

3

एनएच -08 का खेरपुर से आमेटली (अगरतला बाईपास) तक

12.90

147

4

एनएच-108बी का अगरतला - की खोवाई (03 पैकेज)

38.80

480.19

5

एनएच -208 का कैलाशहर से कुर्ती पुल तक (03 पैकेज)

36.46

473.49

6

एनएच -44  का मनु-सिमलंग (02 पैकेज)

36.54

595.12

7

मुहूरी नदी पर आरसीसी पुल और गोमती नदी पर आरसीसी पुल

02 no’s

83.06

8

एनएच -08 के पक्के कंधे के साथ चुरीबारी-अगरतला खंड का सुदृढ़ीकरण

74.85

257.96

9

एनएच -44 के चौरीबारी-अगरतला खंड पर जियोमेट्रिक सुधार

21.789

236.18

 

कुल

261.339

2752.49

 

 

***

एमजी/एएम/सीसीएच/डीए



(Release ID: 1667576) Visitor Counter : 202