सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय

प्रेस नोट


एमएसएमई मंत्रालय ने एमएसएमई निर्यात संवर्धन परिषद की अनधिकृत और द्वेषपूर्ण गतिविधियों के बारे में व्यापक रूप से आम जनता को सतर्क किया है

एमएसएमई मंत्रालय के एक हिस्से के रूप में खुद को पेश करने वाले इस संगठन की दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों को मंत्रालय ने काफी गंभीरता से लिया है

मंत्रालय ने अपने नाम पर इस संगठन द्वारा नियुक्ति पत्र जारी करने में अपनी किसी भी भूमिका या अधिकार-पत्र देने से साफ इनकार किया है

Posted On: 17 OCT 2020 9:41AM by PIB Delhi

भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय ने कहा है कि यह पाया गया है कि एमएसएमई निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा  निदेशक के पद के लिए नियुक्ति पत्र जारी करने के संबंध में कुछ संदेश मीडिया और सोशल मीडिया में प्रसारित किए जा रहे हैं। यह भी पाया गया है कि यह संगठन एमएसएमई मंत्रालय के नाम का उपयोग कर रहा है।

यह स्पष्ट किया जाता है कि भारत सरकार का एमएसएमई मंत्रालय किसी भी तरह से एमएसएमई निर्यात संवर्धन परिषद  (MSME Export Promotion Council) से संबद्ध नहीं है। इसके साथ ही एमएसएमई मंत्रालय ने इस परिषद से संबंधित किसी भी पद पर नियुक्ति या किसी भी पोस्टिंग को अधिकृत नहीं किया है। आम जनता को इस बारे में सूचित किया जाता है और इसके साथ ही इस तरह के संदेशों या ऐसे गलत तत्वों के बहकावे में न आने की सलाह दी जाती है।

***

एमजी/एएम/आरआरएस- 6861                                                                                                           



(Release ID: 1665408) Visitor Counter : 414