सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय का दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मेलबोर्न विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर कल 'मानसिक स्वास्थ्य–कोविड-19 से परे' विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा

प्रविष्टि तिथि: 07 OCT 2020 3:30PM by PIB Delhi

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय का दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) मेलबोर्न विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकरवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कल (8 अक्टूबर, 2020 को) 'मानसिक स्वास्थ्य–कोविड’19 से परे' विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. थावरचंद गहलोत द्वारा किया जाएगाऔर इसकी सह-अध्यक्षता ऑस्ट्रेलिया-इंडिया संस्थान के प्रोफेसर क्रेग जेफरी करेंगे। नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस सम्मेलन में विशेष रूप से कोविड-19 महामारी की वजह से उत्पन्न स्थिति के संदर्भ में मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास से संबंधित विभिन्न मुद्दोंपर विचार-विमर्श किया जायेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के विशेषज्ञ अग्रिम पंक्ति के गैर-स्वास्थ्य कर्मियों के तनाव प्रबंधन; बहुसांस्कृतिक मानसिक स्वास्थ्य; मानसिक स्वास्थ्य को बरकरार रखने: घर से काम करने; भारत में आत्महत्या और उससे संबद्ध मीडिया रिपोर्टिंग; भारत और ऑस्ट्रेलिया में मानसिक स्वास्थ्य एवं मानवाधिकार; दिव्यांगता आदि से पीड़ित लोगों में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी लचीलापन बनाने के उपकरण जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे।

डीईपीडब्ल्यूडी ने ऑस्ट्रेलिया सरकार के साथ नवंबर 2019 में दिव्यांगता क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था। उक्त समझौता ज्ञापन  के तहत एक संयुक्त पहल के रूप में उपरोक्त सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

इस सम्मेलन की लाइव स्ट्रीमिंग विभाग के यू – ट्यूब चैनल https://youtu.be/GcNKczaqVsQ पर उपलब्ध होगी।

 

****.*

एमजी/एएम/आर/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1662438) आगंतुक पटल : 291
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Telugu , English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Punjabi , Tamil , Malayalam