पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय

श्री मनसुख मंडाविया ने भारतीय नौवहन निगम के हीरक जयंती समारोह का शुभारंभ किया


गांधी जयंती के अवसर पर मंत्री ने कंपनी को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया

Posted On: 02 OCT 2020 6:29PM by PIB Delhi

शिपिंग मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) और रासायनिक और उर्वरक केंद्रीय मंत्री, श्री मनसुख मंडाविया ने आज अपने स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय नौवाहन निगम के हीरक जयंती समारोह का शुभारंभ किया।

_10A0359.JPG

श्री मनसुख मंडाविया ने भारतीय नौवहन निगम के हीरक जयंती समारोह के लोगों का अनावरण किया, जिसे एससीआई कर्मचारी द्वारा बनाया गया है। मंत्री ने समारोह के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।

_10A0418.JPG

इस अवसर पर श्री मंडाविया ने एससीआई को अपने 59वें गौरवशाली वर्ष को पूरा करने और 60वें वर्ष में प्रवेश करने के लिए बधाई दी। मंत्री ने कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की भी प्रशंसा की और कहा कि एससीआई बढ़ने का मतलब है कि भारत का अग्रसर होना। श्री मंडाविया ने कहा कि चूंकि कंपनी का स्थापना दिवस गांधी जयंती के साथ मेल खाता है, इसलिए कंपनी को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि गांधी जी ने हमेशा आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया था। मंत्री महोदय ने कंपनी और उसके कर्मचारियों के आने वाले वर्षों में उच्च लक्ष्य हासिल करने की भी कामना की।

इस अवसर पर नौवाहन मंत्रालय के सचिव डॉ संजीव रंजन, एससीआई के सीएमडी श्रीमती एच के जोशी, नौवाहन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, एससीआई के वर्तमान और सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ उपस्थित थे।

 

एससीआई के बारे में

सिर्फ 19 जहाजों के साथ एक सीमांत लाइनर शिपिंग कंपनी के रूप में शुरू, एससीआई आज सबसे बड़ी भारतीय शिपिंग कंपनी के रूप में विकसित किया गया है। एससीआई के शिपिंग व्यापार के विभिन्न क्षेत्रों में भी पर्याप्त रूचि हैं। एससीआई के स्वामित्व वाले बेड़े में थोक वाहक, कच्चे तेल के टैंकर, उत्पाद टैंकर, कंटेनर जहाज, यात्री-सह-कार्गो जहाज, फॉस्फोरिक एसिड/रासायनिक वाहक, एलपीजी/अमोनिया वाहक और अपतटीय आपूर्ति जहाज शामिल हैं। लगभग छह दशकों से कार्य करते हुए, एससीआई की आज वैश्विक समुद्री नक्शे पर एक महत्वपूर्ण उपस्थिति है। देश की प्रमुख शिपिंग लाइन के रूप में, एससीआई भारतीय टनभार का लगभग एक तिहाई हिस्सा संचालित और तिहाई हिस्‍से का स्वामी हैऔर व्यावहारिक रूप से शिपिंग व्यवसाय के सभी क्षेत्रों में परिचालन रूचि है, जो दोनों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्यापारों की सर्विसिंग करते हैं।

***

एमजी/एएम/डीजे/एसएस

 


(Release ID: 1661132) Visitor Counter : 262