विद्युत मंत्रालय

एनटीपीसी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के निर्धारित लक्ष्य समायोजन के लिए ऊर्जा मंत्रालय के साथ समझौता किया


उत्कृष्ट रेटिंग के तहत जनरेशन लक्ष्य के लिए 340 बिलिंग यूनिट लगाए जाएंगे

पूंजीगत व्यय का लक्ष्य 21,000 करोड़ रूपये और राजस्व लक्ष्य 98,000 करोड़ रूपया भी समझौता का हिस्सा है

Posted On: 30 SEP 2020 12:08PM by PIB Delhi

एनटीपीसी ने 29 सितंबर 2020 को वित्तीय वर्ष 202021 के निर्धारित लक्ष्य समायोजन के लिए ऊर्जा मंत्रालय के साथ एक समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/IMG-20200930-WA0006HV6E.jpg

उत्कृष्ट रेटिंग के तहत 2020-21 के प्रमुख लक्ष्यों में बिजली उत्पादन के 340 बिलिंग यूनिट, 15 एमएमटी कोयला उत्पादन, संचालनों से 21,000 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय और 98,000 करोड़ रुपये का राजस्व शामिल है। एमओयू में अन्य वित्तीय मानकों को भी शामिल किया गया है।

**.*

एमजी/एएम/सीसीएच/एसएस



(Release ID: 1660278) Visitor Counter : 200