स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
भारत की संचयी जांच 1.77 करोड़ से अधिक हुई
प्रति मिलियन जांच बढ़कर 12,858 तक पहुंची
Posted On:
29 JUL 2020 4:40PM by PIB Delhi
केंद्र के दिशानिर्देश के तहत राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की सरकारें कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की त्वरित पहचान एवं आइसोलेशन सुनिश्चित करने के लिए टेस्टिंग में सतत रूप से तेजी ला रही हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 4,08,855 नमूनों का परीक्षण किया गया है जिससे प्रति मिलियन जांच (टीपीएम) की संख्या बढ़कर 12,858 तक जा पहुंची है तथा संचयी जांच 1.77 करोड़ से अधिक हो गई है।
देश में टेस्टिंग लैब नेटवर्क 1,316 प्रयोगशालाओं, सरकारी क्षेत्र में 906 प्रयोगशालाओं तथा निजी क्षेत्र में 410 प्रयोगशालाओं के साथ लगातार सुदृढ़ हो रहा है। इनमें शामिल हैं:
- रियल टाइम आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 675 (सरकारी 411 एवं निजी 264)
- ट्रूनैट आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 537 (सरकारी 465 एवं निजी 72)
- सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 104 (सरकारी 30 एवं निजी 74)।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ‘ कोविड-19 महामारी एवं भारत में तंबाकू उपयोग‘ नामक एक दस्तावेज जारी किया है। इसे https://www.mohfw.gov.in/pdf/COVID19PandemicandTobaccoUseinIndia.pdf पर एक्सेस किया जा सकता है।
कोविड-19 से संबंधित तकनीकी मुद्वों, दिशानिर्देशों एवं परामर्शियों पर प्रमाणित और अद्यतन जानकरी के लिए कृपया नियमित रूप से https://www.mohfw.gov.in/ and @MoHFW_INDIA का अवलोकन करें।
कोविड-19 से संबंधित तकनीकी प्रश्नों को technicalquery.covid19[at]gov[dot]in पर तथा अन्य प्रश्नों को ncov2019[at]gov[dot]in और /@CovidIndiaSeva पर भेजा जा सकता है।
कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रश्न के मामले में कृपया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय हेल्पलाइन नंबर +91.11.23978046 या 1075 टौल फ्री पर काल करें। कोविड-19 पर राज्यों/यूटी के हेल्पलाइन नंबरों की सूची भी https://www.mohfw.gov.in/pdf/coronvavirushelplinenumber.pdf .पर उपलब्ध है।
****
एसजी/एएम/एसकेजे/डीए
(Release ID: 1642073)
Visitor Counter : 445