जनजातीय कार्य मंत्रालय

ट्राइफेड ने जनजातीय क्षेत्रों में बने उत्‍पादों के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन बिक्री की व्‍यवस्‍था शुरू की


ट्राइफेड ने ऑनलाइन बिक्री के लिए जनजातीय लोगों से एक लाख रुपए से अधिक के बिना बिके उत्‍पाद खरीदे

Posted On: 28 JUL 2020 12:31PM by PIB Delhi

      जनजातीय मामलों के मंत्रालय के अधीन कार्यरत भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ-ट्राइफेड ने जनजातीय लोगों द्वारा बनाए गए उत्‍पादों की बिक्री के लिए ऑनलाइन व्‍यवस्‍था शुरू की है। इसके तहत जनजातीय क्षेत्र के उत्‍पादों और कारीगरों को राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय बाजार से सीधे जोड़ने की व्‍ववस्‍था की गई है। यह ई-प्‍लेटफार्म अंतरराष्‍ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया गया है।

      ट्राइफेड  वन धन योजना, गाँव हाट और उनके गोदामों के बारे में वनवासियों से संबंधित सभी सूचनाओं के डिजिटलीकरण की प्रक्रिया में है। इस प्रयास के तहत सभी जनजातीय समूहों की पहचान की गई है और जीआईएस प्रौद्योगिकी का उपयोग करके उन्‍हें मैप किया गया है। यह, प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर अभियान के तहत इन लोगों को लाभ पहुंचाने में मदद करेगा।

      कोविड-19 के संकट भरे समय में ट्राइफेड ने गो वोकल फॉर लोकल गो ट्राइबल– मेरा वन मेरा धन मेरा उद्यान के तहत कई पहल की हैं और इसके जरिए जनजातीय क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार और आजीविका के साधन उपलब्‍ध कराए हैं।

      कोविड महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से जनजातीय शिल्‍पकारों द्वारा बनाए गए करीब 100 करोड़ रुपए के सामान बिना बिके यूंही पड़े हुए हैं। इन सामानों की बिक्री सुनिश्चित करके प्रभावित परिवारों को मदद पहुंचाने के लिए ही ट्राइफेड ने इनसे 1 लाख रुपए से ज्‍यादा के सामान खरीदे हैं और उन्‍हें खासी छूट के साथ ट्राइब्‍स इंडिया की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बेचने की व्‍यवस्‍था की है। इसके अलावा अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, और सरकारी ई बाजार –जेम के जरिए भी इन्‍हें बेचने का इंतजाम किया गया है।

      कोविड महामारी के शुरू होने के बाद से पिछले चार महीनों में लोगों के जीवन पर इसका बड़ा बुरा असर पड़ा है। अब जब आम जन जीवन पटरी पर लौटने लगा है ट्राइफेड के लोग जनजातीय लोगों को मुख्‍यधारा में लाने के लिए जी जान से प्रयास कर रहे हैं।

***

एसजी/एमएम/एमएस/एसएस



(Release ID: 1641801) Visitor Counter : 429