आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय

नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) को देखते हुए जीपीआरए (सामान्य पूल रिहायशी निवास) के आवंटियों को एकमुश्त छूट

Posted On: 23 JUN 2020 5:59PM by PIB Delhi

आवासन और शहरी मंत्रालय ने जीपीआरए के आवंटियों को सरकारी निवास के प्रतिधारण के लिए अतिरिक्त 15 दिन का विस्तार उपलब्ध करा दिया है, जो 15 जुलाई, 2020 तक के लिए है। मंत्रालय ने पूर्व में 5 मई, 2020 को जारी ओएम के माध्यम से प्रतिधारण अवधि में 30 जून, 2020 तक का विस्तार दिया था। मंत्रालय ने कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के चलते वैकल्पिक निवास हासिल करने, शिफ्टिंग के लिए मजदूरों की व्यवस्था में आवंटियों को आ रही दिक्कतों से संबंधित विभिन्न प्रस्तुतीकरण को देखते हुए यह फैसला लिया है। मंत्रालय ने 22 जून को जारी ओएम संख्या 12035/2/2020-Pol.II के माध्यम से संबंधित आवंटियों को 15 जुलाई या उससे पहले निवास खाली करने की सलाह दी है, अन्यथा उनसे शुल्क/ बाजार दर से किराया वसूल किया जाएगा।

****

एसजी/एएम/एमपी/डीए



(Release ID: 1633773) Visitor Counter : 307