गृह मंत्रालय

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मिजोरम में आए भूकंप के बाद राज्य के मुख्यरमंत्री श्री जोरम थंगा से बात कर स्थिति की समीक्षा की


श्री अमित शाह ने मिजोरम के मुख्यामंत्री को केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वाशसन दिया

केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्यी के लोगों की सुरक्षा और अच्छी सेहत की कामना की।

प्रविष्टि तिथि: 22 JUN 2020 1:57PM by PIB Delhi

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मिजोरम में आए भूकंप के बाद राज्य के मुख्यरमंत्री श्री जोरमथंगा से बात कर स्थिति की समीक्षा की। गृह मंत्री ने उन्हेंी केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वामसन दिया। श्री अमित शाह ने राज्ये के लोगों की सुरक्षा और सलामती की कामना भी की।
मुख्यशमंत्री श्री जोरमथंगा ने प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का मिजोरम को हर संभव सहायता देने के आश्वासन के लिए आभार व्यक्त किया ।


***


एनडब्यू/ /आरके/पीके/डा.डीडी/एडी


(रिलीज़ आईडी: 1633295) आगंतुक पटल : 521
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Tamil , Telugu , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Punjabi , Odia , Malayalam