स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

कोविड – 19 पर अपडेट

प्रविष्टि तिथि: 06 JUN 2020 1:30PM by PIB Delhi

पिछले 24 घंटों के दौरान, कुल 4,611 कोविड – 19 मरीज़ ठीक हुए हैं। इस प्रकार, अब तक, कुल 1,14,073 मरीज कोविड – 19 से ठीक हो चुके हैं। कोविड – 19 रोगियों के ठीक (रिकवरी) होने की दर 48.20% है। वर्तमान में, 1,15,942 सक्रिय मामले हैं और सभी गहन चिकित्सा देखरेख में हैं।

आईसीएमआर ने संक्रमित व्यक्तियों में नावेल कोरोनावायरस का पता लगाने के लिए परीक्षण क्षमता को और बढ़ा दिया है। सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 520 हो गयी है और निजी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 222 (कुल 742) हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 1,37,938 नमूनों का परीक्षण किया गया। इस प्रकार अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 45,24,317 है।

कोविड -19 से संबंधित तकनीकी मुद्दों पर सभी प्रामाणिक और अद्यतन जानकारी, दिशा-निर्देश और परामर्श के लिए नियमित रूप से देखें: https://www.mohfw.gov.in/ और  @MoHFW_INDIA ।

कोविड -19 से संबंधित तकनीकी प्रश्न technquery.covid19[at]gov[dot]in पर और अन्य प्रश्न ncov2019[at]gov[dot]in तथा @CovidIndiaSeva पर भेजे जा सकते हैं।

कोविड - 19 पर किसी भी प्रश्न के लिए  स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर: + 91-11-23978046 या 1075 (टोल-फ्री) पर कॉल करें। कोविड -19 के लिए  राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबरों की सूची https://www.mohfw.gov.in/pdf/coronvavirushelplinenumber.pdf  पर उपलब्ध है।

 

********************

एसजी / एएम / जेके


(रिलीज़ आईडी: 1629860) आगंतुक पटल : 623
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam