वित्‍त मंत्रालय

सरकार ने वेंटिलेटरों, पीपीई, कोविड जांच किट, फेस और सर्जिकल मास्क के आयात पर बुनियादी सीमा शुल्‍क और स्‍वास्‍थ्‍य उपकर से छूट दी   

प्रविष्टि तिथि: 09 APR 2020 10:42PM by PIB Delhi

कोविड-19 की स्थिति को देखकर वेंटिलेटरों और अन्य वस्तुओं की तत्काल आवश्यकता को ध्‍यान में रखते हुएकेन्‍द्र सरकार ने तत्काल प्रभाव सेनिम्नलिखित वस्‍तुओं के आयात पर बुनियादी सीमा शुल्क और स्वास्थ्य उपकर से छूट दे दी है:

ए. वेंटिलेटर्स,

ख. फेस मास्कसर्जिकल मास्क,

सी. व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई)

घ. कोविड-19 जांच किट

इ. उपरोक्त वस्‍तुओं के निर्माण के लिए जानकारी

बुनियादी सीमा शुल्क छूट 30 सितंबर, 2020 तक उपलब्ध होगी।

 

एएम/केपी


(रिलीज़ आईडी: 1612795) आगंतुक पटल : 374
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Assamese , Bengali , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu , Kannada