गृह मंत्रालय

श्री अमित शाह ने कोविड-19 महामारी से मुकाबले की तैयारियों पर 25 मार्च के बाद तीसरी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की


प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार रोज़मर्रा की ज़रूरत की सभी चीजों को लोगों तक पहुँचाने की समीक्षा हुई

मोदी सरकार प्रत्येक नागरिक के जीवन, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए पुर्णतः कटिबद्ध: श्री अमित शाह

प्रविष्टि तिथि: 28 MAR 2020 10:13PM by PIB Delhi

COVID-19 महामारी से निपटने की तय्यारियो पर केंद्रिय गृह मंत्री, श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में समी़क्षा बैठक की। इस महामारी के चलते 25 मार्च को देशभर में किए गए लॉकडाउन के बाद से श्री शाह की अध्यक्षता में यह तीसरी समीक्षा बैठक है।

 

3rd COVID REVIEW 2.JPG

 

बैठक मै श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री  नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार सरकार प्रत्येक नागरिक के जीवन, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए और रोज़मर्रा की ज़रूरत की सभी चीजों को लोगों तक पहुँचाने के लिए पुर्णतः कटिबद्ध है।

 

3rd COVID REVIEW 1.JPG

 

गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय और श्री जी. किशन रेड्डी के साथ गृह मंत्रालय के कंट्रोल रूम में कार्यरत अलग-अलग विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे  बैठक में Social Distancing’ के नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया गया

 

गृह मंत्रालय के COVID-19  महामारी से संबंधित निर्णयों को https://mha.gov.in/sites/default/files/PR_ConsolidatedGuidelinesofMHA_28032020.pdf पर देखा जा सकता हैं।

 

*****

वीजी/एसएनसी/वीएम

 

 


(रिलीज़ आईडी: 1608942) आगंतुक पटल : 468
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Assamese , English , Marathi , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu , Malayalam