वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
डीजीएफटी ने कोविड-19 से जुड़े आयात-निर्यात के मामलों के लिए हेल्पडेस्क का संचालन शुरू किया
Posted On:
26 MAR 2020 5:04PM by PIB Delhi
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अन्तर्गत वाणिज्य विभाग के विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने कोविड-19 से जुड़े किसी भी प्रकार के आयात-निर्यात से संबंधित मामलों में सहायता प्रदान करने के लिए हेल्पडेस्क का संचालन शुरू किया है। निर्यातक/आयातक निम्न किसी भी चैनल के माध्यम से सीधे तौर पर अपने मामले से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं: -
वेबसाइट (http://rla.dgft.gov.in:8100/CRS_NEW/) :
ई-मेल : dgftedi[at]nic[dot]in
टोल फ्री नं. : 1800-111-550
****
एएम/जेके/डीए
(Release ID: 1608375)
Visitor Counter : 445