प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री वीडियो संदेश के माध्यम से 'जतिर पिता’ बंगबंधु, शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेंगे
प्रविष्टि तिथि:
16 MAR 2020 8:32PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वीडियो संदेश के माध्यम से बांग्लादेश में कल होने वाले 'जतिर पिता’ बंगबंधु, शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं जयंती के कार्यक्रम में भाग लेंगे।
कोविड-19 के कारण बांग्लादेश में 17 मार्च को होने वाले कार्यक्रम बिना किसी सार्वजनिक सभा के होंगे।
***
एएम/केजे - 6299
(रिलीज़ आईडी: 1606663)
आगंतुक पटल : 263