स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

कोविड-19 पर नई यात्रा एडवाइजरी

प्रविष्टि तिथि: 05 MAR 2020 2:17PM by PIB Delhi

पहले से ही लागू वीजा प्रतिबंधों के अलावा, नई यात्रा एडवाइजरी जारी की गई है जिसके अनुसार इटली या कोरिया से भारत आने के इच्छुक यात्रियों को वहां के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अधिकृत नामित प्रयोगशालाओं से कोविड-19 के लिए परीक्षण में निगेटिव पाए जाने के प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। यह नई एडवाइजरी 10 मार्च2020 से लागू होगी। यह कोविड-19 मामलों के निर्वाह तक एक अस्थायी उपाय है।

 

*****

एएम/एके-  6117


(रिलीज़ आईडी: 1605372) आगंतुक पटल : 303
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Assamese , Bengali , Punjabi , Malayalam