मंत्रिमण्‍डल

मंत्रिमंडल ने नवगठित मत्‍स्‍य पालन विभाग में सचिव और संयुक्‍त सचिव का एक-एक पद सृजित करने की मंजूरी दी

Posted On: 19 FEB 2019 9:07PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने नवगठित मत्‍स्‍य पालन विभाग में स्‍थायी आधार पर सचिव और संयुक्त सचिव का एक-एक पद सृजित करने की मंजूरी दे दी है। मत्‍स्य पालन  विभाग का कामकाज सुचारू रूप से चलाने और इस नवगठित विभाग के आदेश को पूरा करने के लिए सचिव के पद का वेतनमान लेवल 17 (2,25,000 रुपये निर्धारित) और संयुक्‍त सचिव के लिए लेवल 14 (1,44,200-2,18,200 रुपये) रखा गया है।

 

नवसृजित पद से मत्‍स्‍य पालन विभाग इस क्षेत्र के विकास, कल्‍याण और बड़ी संख्‍या में मछुआरों के हितों की रक्षा करने के लिए अनेक परियोजनाओं/योजनाओं को हाथ में लेने/उनकी निगरानी करने का काम कर सकेगा।  

       

 

***

आर.के.मीणा/एएम/केपी/एसकेपी

 



(Release ID: 1565525) Visitor Counter : 89