प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण नियमावली, 2025 के मसौदे से एक नागरिक-केंद्रित शासन के प्रति भारत के संकल्प को प्राथमिकता: प्रधानमंत्री

Posted On: 07 JAN 2025 4:18PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण नियमावली, 2025 के मसौदे से एक नागरिक-केंद्रित शासन के प्रति भारत के संकल्प को प्राथमिकता मिलती है।

केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री मोदी ने लिखा;

"केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैसे डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण नियमावली, 2025 से एक नागरिक-केंद्रित शासन के प्रति भारत के संकल्प को प्राथमिकता मिलती है। इस नियमावली का उद्देश्य विकास और समावेशिता को बढ़ावा देते हुए व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा करना है।"

 ***

एमजी/आरपीएम/एसकेएस/एचबी



(Release ID: 2090899) Visitor Counter : 213