प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दीं
प्रविष्टि तिथि:
26 JAN 2026 8:19AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस, जो भारत के सम्मान, गौरव और गरिमा का प्रतीक है, को सभी नागरिकों के जीवन में नई ऊर्जा और नवीन उत्साह का संचार करना चाहिए।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस राष्ट्रीय अवसर पर विकसित भारत बनाने का सामूहिक संकल्प और भी सुदृढ़ होगा।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा;
“सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई। भारत की आन-बान और शान का प्रतीक यह राष्ट्रीय महापर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। विकसित भारत का संकल्प और अधिक सुदृढ़ हो, यही कामना है।”
“गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।
मेरी कामना है कि यह अवसर विकसित भारत बनाने के हमारे सामूहिक संकल्प में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे।
*******
पीके/केसी/जेके
(रिलीज़ आईडी: 2218734)
आगंतुक पटल : 129