प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रोजगार मेले के अंतर्गत नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान अपने संबोधन की कुछ झलकियाँ साझा कीं
प्रविष्टि तिथि:
24 JAN 2026 7:01PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रोजगार मेले के अंतर्गत नियुक्ति पत्र वितरण के अवसर पर अपने संबोधन की कुछ झलकियाँ साझा की हैं।
सोशल मीडिया एक्स पर कई पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा;
“हमारा निरंतर प्रयास है कि युवाशक्ति के लिए देश-दुनिया में नए-नए अवसर बनें। आज एनिमेशन और डिजिटल मीडिया जैसे अनेक क्षेत्रों में भी भारत ग्लोबल हब बनता जा रहा है, जहां हमारे युवा साथियों को नित-नए मौके मिल रहे हैं।”
“मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो और फार्मा जैसे सेक्टर में पावर हब बनने से आज दुनिया का भरोसा भारत पर बढ़ रहा है। इनसे भी युवाओं के लिए अनेक नई संभावनाएं बन रही हैं।”
“आज देश में चल रही रिफॉर्म्स एक्सप्रेस से श्रमिकों और कर्मचारियों सहित हर किसी को बहुत फायदा हो रहा है। इसकी रफ्तार को बनाए रखने के लिए मेरा एक विशेष आग्रह…”
****
पीके/केसी/एमकेएस/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 2218278)
आगंतुक पटल : 107