प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में स्टार्टअप इंडिया पहल के एक दशक पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन की झलकियाँ साझा कीं

प्रविष्टि तिथि: 16 JAN 2026 7:14PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर स्टार्टअप इंडिया पहल के एक दशक पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन की झलकियाँ साझा कीं।

एक्स पर पोस्ट की एक श्रृंखला में, श्री मोदी ने लिखा:

“आज हम #10YearsOfStartupIndia (स्टार्टअप इंडिया के 10 वर्ष) मना रहे हैं।

स्टार्टअप्स की दुनिया में, पिछला दशक कई ऐसी उपलब्धियों का गवाह रहा है जो स्पष्ट रूप से दर्शाती हैं कि कैसे यह इकोसिस्टम इनोवेशन और ग्रोथ को गति दे रहा है।”


 

#10YearsOfStartupIndia (स्टार्टअप इंडिया के 10 वर्षों) ने पुरानी और पारंपरिक सोच को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के लिए भी अपने सपनों को साकार करना संभव हुआ है।”

 


 

“स्टार्टअप इंडिया एक ऐसा सशक्त मंच है जो विविध क्षेत्रों को नए अवसरों के साथ जोड़ता है।

 

 

#10YearsOfStartupIndia”


 

“हमारा लक्ष्य है कि अगले दस वर्षों में, हम स्टार्टअप्स की दुनिया में वर्तमान गति को और आगे बढ़ाएं ताकि भारत उभरते ट्रेंड्स और भविष्य की तकनीकों में दुनिया का नेतृत्व करे।

 

#10YearsOfStartupIndia”

 

***********

 

पीके/केसी/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 2215467) आगंतुक पटल : 124
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Gujarati , Urdu , Marathi , Assamese , Tamil , Telugu , Malayalam