प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने सोमनाथ के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक शक्ति के महत्व को रेखांकित किया
प्रविष्टि तिथि:
09 JAN 2026 9:37PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज सोमनाथ के ऐतिहासिक महत्व को पुनः रेखांकित करते हुए इसे भारत की आध्यात्मिक शक्ति और अटूट श्रद्धा का शाश्वत स्वरूप बताया।
प्रधानमंत्री ने इस बात पर विशेष बल दिया कि सोमनाथ केवल एक पवित्र तीर्थ स्थल ही नहीं, बल्कि भारत की सभ्यतागत निरंतरता का प्रकाश स्तंभ भी है, जो अपनी आस्था, अटूट जीवटता और एकता के संदेश से पीढ़ियों को प्रेरित करता आ रहा है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी पोस्ट में उल्लेख किया:
“भगवान श्री सोमनाथ सृष्टि के कण-कण में विराजते हैं। उनकी अखंड आस्था अनंत काल से निरंतर प्रवाहित हो रही है। वे सदैव भारत की आध्यात्मिक ऊर्जा के प्रतीक रहेंगे।”
**********
पीके/केसी/डीवी
(रिलीज़ आईडी: 2213137)
आगंतुक पटल : 198