गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने परम पूज्य प्रमुख स्वामी महाराज जी की जयंती पर उन्हें नमन किया


सादगी, सेवा और करुणा के प्रतीक परम पूज्य प्रमुख स्वामी महाराज जी के विचार और ज्ञान का दायरा विराट था

उनसे जब भी बात होती, नई प्रेरणा और ऊर्जा प्राप्त होती थी

स्वामी महाराज जी ने मानव समाज को आस्था और ईश्वर-भक्ति से जोड़ने का कार्य किया

भगवान स्वामीनारायण जी की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुँचाने वाले प्रमुख स्वामी महाराज जी के स्मरण मात्र से मन शांति और श्रद्धा से भर उठता है

प्रविष्टि तिथि: 07 DEC 2025 3:07PM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने परम पूज्य प्रमुख स्वामी महाराज जी की जयंती पर उन्हें नमन किया।

X पर एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा, “सादगी, सेवा और करुणा के प्रतीक परम पूज्य प्रमुख स्वामी महाराज जी की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूँ। स्वामी जी के विचार और ज्ञान का दायरा इतना विराट था कि उनसे जब भी बात होती, नई प्रेरणा और ऊर्जा प्राप्त होती थी। मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे उनसे मिलने, बातचीत करने और समय बिताने का अवसर प्राप्त हुआ। स्वामी महाराज जी ने मानव समाज को आस्था और ईश्वर-भक्ति से जोड़ने का कार्य किया। भगवान स्वामीनारायण जी की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुँचाने वाले प्रमुख स्वामी महाराज जी के स्मरण मात्र से मन शांति और श्रद्धा से भर उठता है।

***

RK/PR/PS


(रिलीज़ आईडी: 2200004) आगंतुक पटल : 221
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Assamese , Punjabi , Gujarati , Tamil , Kannada