प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने रायपुर में डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन की अध्यक्षता की
प्रविष्टि तिथि:
29 NOV 2025 8:24PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज रायपुर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों (डीजीपी/आईजीपी) के सम्मेलन के पहले दिन की अध्यक्षता की।
उन्होंने कहा कि सम्मेलन में भारत की सुरक्षा प्रणाली के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। प्रधानमंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि यह मंच राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्यप्रणाली और नवाचारों को साझा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है।
श्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया:
"रायपुर में डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन के पहले दिन भारत की सुरक्षा प्रणाली के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। यह इस क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्यप्रणाली और नवाचारों को साझा करने के लिए एक बेहतरीन मंच है।"
****
पीके/ केसी/ केजे
(रिलीज़ आईडी: 2196473)
आगंतुक पटल : 105