iffi banner

आईएफएफआई 2025: 'मेरा डाक टिकट’ (माई स्टैम्प) के प्रति उत्साह - फिल्म प्रेमियों के लिए एक यादगार स्मृति चिन्ह!


कला, सिनेमा और व्यक्तिगत यादों का एक खूबसूरत मिश्रण

भारतीय डाक, आईएफएफआई 'व्यक्तिगत रूप में मेरा डाक टिकट (‘पर्सनलाइज्ड माई स्टैम्प') के साथ आपकी तस्वीर को डाक टिकट में बदलने का एक अनूठा अवसर प्रस्तुत करता है

गोवा में 56वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का आयोजन समाप्त होने वाला है, इस वर्ष का आयोजन केवल सिनेमाई उत्कृष्ट कृतियों तक सीमित नहीं रहा; यह व्यक्तिगत यादों का एक संग्रहणीय उत्सव भी बन गया है।

56वें आईएफएफआई में, भारतीय डाक ने अपनी 'मेरा डाक टिकट’ (माई स्टैम्प) सेवा उपलब्ध कराई। फिल्म प्रेमियों और डाक टिकट संग्रहकर्ताओं के बीच भारतीय डाक द्वारा जारी 'व्यक्तिगत रूप में मेरा डाक टिकट (‘पर्सनलाइज्ड माई स्टैम्प') टेम्पलेट' के प्रति भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/9-1NW0E.jpg 

भारतीय डाक का स्टॉल महोत्सव के दौरान आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा, जहां लोगों को अपने फ़ोटो को आधिकारिक आईएफएफआई -थीम वाले डाक टिकटों में बदलने का अवसर मिला।

56वें आईएफएफआई के लिए, भारतीय डाक ने महोत्सव के लिए समर्पित एक विशेष 'मेरा डाक टिकट’ टेम्पलेट जारी किया है। इस व्यक्तिगत डाक टिकट का मतलब है कि प्रतिभागी इस विशेष आईएफएफआई -थीम वाले डाक टिकट टेम्पलेट पर अपनी तस्वीर छपवा सकते हैं और डाक के लिए मान्य डाक टिकट का एक पूरा पन्ना प्राप्त कर सकते हैं। यह 'मेरा डाक टिकट’ फिल्म प्रेमियों, डाक टिकट संग्रहकर्ताओं और महोत्सव के आगंतुकों के लिए आईएफएफआई 2025 की एक अमूल्य स्मृति के रूप में कार्य कर रहा है और यह एक शानदार स्मृति चिन्ह बन रहा है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/9-292BS.jpghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/9-1NW0E.jpg

महोत्सव में भारतीय डाक ने एक विशेष काउंटर लगाया है, जिससे आगंतुकों के लिए अपना व्यक्तिगत 'मेरा डाक टिकट' बनवाना आसान हो गया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/9-4NAIU.jpg 

यह पहल, जो भारतीय सिनेमा की विरासत को बढ़ावा देने के लिए भारतीय डाक की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है, कला और संस्कृति के उत्साही लोगों को आकर्षित कर रही है।

आईएफएफआई 'मेरा डाक टिकट' केवल एक डाक टिकट नहीं है; यह सिनेमा, कला और व्यक्तिगत यादों का सुंदर संगम है, जो इसे महोत्सव के सबसे चर्चित और अत्यधिक मांग वाले वस्तुओं में से एक बनाता है।

***

पीके/केसी/जेके/एसएस

 


Great films resonate through passionate voices. Share your love for cinema with #IFFI2025, #AnythingForFilms and #FilmsKeLiyeKuchBhi. Tag us @pib_goa on Instagram, and we'll help spread your passion! For journalists, bloggers, and vloggers wanting to connect with filmmakers for interviews/interactions, reach out to us at iffi.mediadesk@pib.gov.in with the subject line: Take One with PIB.


Release ID: 2195626   |   Visitor Counter: 22