टेरेसा की ‘आत्म-अन्वेषण की यात्रा’ की झलक 56वें आईएफ़एफ़आई की प्रेस कॉन्फ़्रेंस में प्रस्तुत की गई
ओपनिंग फ़िल्म के कलाकारों तथा तकनीकी टीम ने आईएफ़एफ़आई के दूसरे दिन मीडिया से संवाद किया
कल की स्क्रीनिंग के दौरान दर्शकों की उत्साहपूर्ण प्रशंसा और आश्चर्य का अनुभव करते हुए, निर्देशक गैब्रियल मास्कारो ने आज साउंड डिज़ाइनर्स मारिया आलेजान्द्रा रोजास, आर्टुरो सालाज़ार आर.बी. और अभिनेत्रियों क्लैरिसा पिन्हेइरो तथा रोसा मालागुएटा के साथ 56वें आईएफ़एफ़आई में पीआईबी प्रेस कॉन्फ़्रेंस हॉल में मीडिया से मुलाक़ात की, जिससे अपनी फ़िल्म ‘द ब्लू ट्रेल’ की कहानी और उसकी यात्रा पर विस्तार से बातचीत की जा सके।

बातचीत के दौरान गैब्रियल ने याद करते हुए कहा, “लगभग 5–6 वर्ष पहले मैं इस फ़िल्म की पटकथा लिख रहा था और मैं यह तय नहीं कर पा रहा था कि ब्राज़ील के किस क्षेत्र में इसकी शूटिंग की जानी चाहिए। फिर मैं गोवा आया और तभी मुझे लगा कि मुझे इस फ़िल्म की शूटिंग अमेज़न क्षेत्र में करनी चाहिए, क्योंकि यह गोवा से काफ़ी मिलता-जुलता है।” उन्होंने आगे कहा, “मैं गोवा पुलिस की वर्दी से भी थोड़ा प्रेरित हुआ था।”
साउंड डिज़ाइनर मारिया आलेजांद्रा रोजास ने बताया, “गैब्रियल इस बात को लेकर बिल्कुल बहुत स्पष्ट था कि वह फ़िल्म की ध्वनि कैसी रखना चाहते हैं। किसी निर्देशक का हर एक ध्वनि के प्रति इतना संवेदनशील होना काफ़ी असामान्य है।”

अभिनेत्री रोसा मलागुएटा ने कहा, “मैं अमेज़न की संस्कृति से ताल्लुक़ रखती हूँ। अमेज़न की संस्कृति बिल्कुल देसी है, बहुत ही ब्राज़ीलियाई। मैं भी दो संस्कृतियों का मिश्रण हूँ — स्वदेशी और अश्वेत संस्कृति। इस फ़िल्म में मैं अपनी संस्कृति का प्रतिनिधित्व कर रही हूँ।” अभिनेत्री क्लैरिसा पिन्हेइरो ने भी बताया कि कैसे निर्देशक गैब्रियल के साथ काम करना उनके लिए एक बेहद सुखद अनुभव रहा, क्योंकि वह न केवल उनके मित्र हैं, बल्कि वे उनसे काफ़ी प्रभावित भी रही हैं।
‘द ब्लू ट्रेल’ के प्रीमियर को जोरदार तालियों के साथ सराहा गया। दर्शकों ने फिल्म की सराहना की क्योंकि यह जीवन की चुनौतियों की गहरी पड़ताल करती है, यह धैर्य और आत्म-अन्वेषण की उस उज्ज्वल यात्रा का एक खामोश जश्न है, जिसे टेरेसा अत्यंत साहस के साथ अपनाती है।
फिल्म का ट्रेलर:
प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने के लिए:
अधिक जानकारी के लिए: https://www.pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=2192321
आईएफएफआई के बारे में
1952 में स्थापित, भारत का अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) दक्षिण एशिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े सिनेमाई उत्सव के रूप में प्रतिष्ठित है। राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, तथा एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी), गोवा राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह महोत्सव आज एक वैश्विक सिनेमाई शक्ति के रूप में उभर चुका है—जहाँ पुनर्स्थापित क्लासिक फिल्मों का संगम साहसिक प्रयोगों से होता है, और महान फिल्मकारों का मिलन नए और निर्भीक फिल्म निर्माताओं से होता है। आईएफएफआई की वास्तविक चमक उसके विविध अनुभवों में है—अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएँ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, मास्टरक्लास, श्रद्धांजलियाँ, और ऊर्जावान WAVES फिल्म बाज़ार, जहाँ विचार, समझौते और गठबंधन जन्म लेते हैं। गोवा की खूबसूरत समुद्री पृष्ठभूमि में 20 से 28 नवंबर तक आयोजित होने वाला इसका 56वाँ संस्करण भाषाओं, विधाओं, नवाचारों और आवाज़ों का एक शानदार संगम पेश करेगा—जो विश्व मंच पर भारत की रचनात्मक प्रतिभा का शानदार उत्सव होगा।
अधिक जानकारी के लिए निम्न क्लिक करें:
आईएफएफआई वेबसाइट: https://www.iffigoa.org/
पीआईबी की आईएफएफआई माइक्रोसाइट: https://www.pib.gov.in/iffi/56new/
पीआईबी आईएफएफआईवूड ब्रॉडकास्ट चैनल : https://whatsapp.com/channel/0029VaEiBaML2AU6gnzWOm3F
एक्स पोट लिंक: https://x.com/PIB_Panaji/status/1991438887512850647?s=20
एक्स हैंडल्स: @IFFIGoa, @PIB_India, @PIB_Panaji
***
पीके/केसी/पीके/एसएस
रिलीज़ आईडी:
2192804
| Visitor Counter:
20