प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने तपेदिक के विरुद्ध लड़ाई में भारत की असाधारण प्रगति की सराहना की

प्रविष्टि तिथि: 13 NOV 2025 4:30PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने तपेदिक से निपटने में भारत को प्राप्‍त हुई असाधारण प्रगति की सराहना की है, जैसा कि डब्‍ल्‍यूएचओ की नवीनतम वैश्विक तपेदिक रिपोर्ट 2025 में दर्शाया गया है। रिपोर्ट में इस बात को रेखांकित किया गया है कि भारत में 2015 से तपेदिक की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है, जो वैश्विक गिरावट दर से लगभग दोगुनी है। यह दुनियाभर में कहीं भी देखी गई सबसे तीव्र गिरावटों में से एक है।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इस उपलब्धि के साथ-साथ देश भर में उपचार कवरेज का विस्तार, ‘लापता मामलों’ की संख्या में कमी और उपचार में सफलता की दर में निरंतर वृद्धि जैसे समान रूप से उत्साहजनक रुझान भी देखने को मिले हैं।

श्री मोदी ने एक्‍स पर पोस्ट में कहा:

“टीबी के खिलाफ भारत की लड़ाई असाधारण गति प्राप्‍त कर रही है।

डब्‍ल्‍यूएचओ की नवीनतम वैश्विक तपेदिक रिपोर्ट 2025 में रेखांकित किया गया है कि भारत में 2015 से टीबी के मामलों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है और यह वैश्विक गिरावट दर से लगभग दोगुनी है। यह दुनियाभर में कहीं भी देखी गई सबसे तीव्र गिरावटों में से एक है। उपचार कवरेज का विस्तार, ‘लापता मामलों’ में कमी और उपचार की सफलता में निरंतर वृद्धि भी उतनी ही उत्साहजनक है। मैं उन सभी को बधाई देता हूँ जिन्होंने इस सफलता को प्राप्त करने के लिए काम किया है। हम स्वस्थ और तंदुरूस्‍त भारत सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं!

https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2189415

@WHO”

******

पीके/केसी/आरके


(रिलीज़ आईडी: 2191926) आगंतुक पटल : 23
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Marathi , Manipuri , Assamese , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Telugu , Kannada