प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में छठे रामनाथ गोयनका व्याख्यान में दिए गए अपने भाषण की कुछ झलकियां साझा कीं

Posted On: 18 NOV 2025 9:15AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में छठे रामनाथ गोयनका व्याख्यान में दिए गए अपने भाषण की कुछ झलकियां साझा की हैं।

एक अलग पोस्ट में श्री मोदी ने कहा;

"श्री रामनाथ गोयनका जी के लिए, राष्ट्र सर्वोपरि था। वे सही और सत्य के साथ खड़े रहे। उन्होंने कर्तव्य को भी सर्वोपरि रखा।"

"जब ज्‍यादा लोग लोकतंत्र में हिस्सा लेते हैं तो यह और मजबूत होता है। हाल ही में हुए बिहार चुनाव में रिकॉर्ड मतदान हुआ, और महिलाओं की भारी संख्या ने इसे और भी खास बना दिया।"

भारत के विकास मॉडल को विश्व के लिए आशा के मॉडल के रूप में देखा जा रहा है।


चुनाव जीतने के लिए, किसी को चौबीसों घंटे चुनावी मोड में रहने की जरूरत नहीं है। आपको 'भावनात्मक मोड' में रहना होगा और लोगों की जरूरतों को समझना होगा।

"माओवाद का प्रभाव कम हो रहा है। और यह भारत के विकास के लिए बहुत अच्छी बात है।"

आइये, हम सामूहिक रूप से उस औपनिवेशिक मानसिकता से खुद को मुक्त करने का संकल्प लें जो गुलामी की मानसिकता के अलावा और कुछ नहीं है।

अगले 10 साल में गुलामी की कहानी से पूरी मुक्ति के लिए देशवासियों से मेरा यह विशेष आह्वान…

*****

पीके/केसी/एसकेएस/एसके


(Release ID: 2191099) Visitor Counter : 76