गृह मंत्रालय
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए
भगवान बिरसा मुंडा जी केवल जनजातीय समाज ही नहीं, बल्कि पूरे देश के गौरव हैं
जनजातीय अस्मिता व भारतीय स्वाभिमान के प्रतीक तथा महान स्वाधीनता सेनानी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी को उनकी जयंती पर नमन
प्रधानमंत्री मोदी जी ने भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाने की शुरुआत कर उनका सम्मान किया है
धरती आबा ने एक ओर आदिवासी समाज को अपनी संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रेरित किया, वहीं दूसरी ओर अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध उन्हें एकजुट कर ‘उलगुलान आंदोलन’ के लिए प्रोत्साहित किया
भगवान बिरसा मुंडा जी का जीवन हर एक राष्ट्रप्रेमी के लिए प्रेरणा का अक्षय स्रोत है
Posted On:
15 NOV 2025 3:42PM by PIB Delhi
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने ‘X’ पर पोस्ट में कहा कि “भगवान बिरसा मुंडा जी केवल जनजातीय समाज ही नहीं, बल्कि पूरे देश के गौरव हैं। आज पूरा देश हर्षोल्लास से उनकी 150वीं जयंती और 'जनजातीय गौरव दिवस' मना रहा है। उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर स्वतंत्रता आंदोलन और मातृभूमि की रक्षा के प्रति उनके अटूट संकल्प को नमन किया।”
श्री अमित शाह ने कहा कि “जनजातीय अस्मिता व भारतीय स्वाभिमान के प्रतीक तथा महान स्वाधीनता सेनानी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी को उनकी जयंती पर नमन। मोदी जी ने उनकी जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाने की शुरुआत कर उनका सम्मान किया है। धरती आबा ने एक ओर आदिवासी समाज को अपनी संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रेरित किया, वहीं दूसरी ओर अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध उन्हें एकजुट कर ‘उलगुलान आंदोलन’ के लिए प्रोत्साहित किया। उनका जीवन हर एक राष्ट्रप्रेमी के लिए प्रेरणा का अक्षय स्रोत है।“
*******
आरके / आरआर / पीआर
(Release ID: 2190309)
Visitor Counter : 88