संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डाक विभाग ने पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों के लिए दवा वितरण सेवा शुरू की

Posted On: 17 OCT 2025 1:54PM by PIB Delhi

डाक विभाग (डीओपी) ने भूतपूर्व सैनिक कल्‍याण विभाग (डीईएसडब्ल्यू) के सहयोग से एक समर्पित सेवा शुरू की है, जिसका उद्देश्‍य पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के अंतर्गत आने वाले उन लाभार्थियों के लिए दवाओं के उठाव,  बुकिंग, परिवहन और घर-घर वितरण की सुविधा प्रदान करना है, जिन्‍हें ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक में उपलब्‍ध नहीं कराया जा सकता।

इस पहल के तहत  दवाएं ईसीएचएस पॉलीक्लिनिकों में स्थित जन सेवा केंद्र के ग्राम स्तरीय उद्यमियों (वीएलई) द्वारा प्राप्‍त और पैक की जाएगी, जबकि इनकी रसद व्‍यवस्‍था और वितरण का कार्यभार भारतीय डाक के विश्वसनीय वितरण नेटवर्क द्वारा संभाला जाएगा। यह व्यवस्था सुनिश्चित करती है कि दवाएं ईसीएचएस लाभार्थियों तक कुशलतापूर्वक,  सुरक्षित रूप से और देश के सभी हिस्‍सों में पहुँचें।

इस सेवा का पहला प्रायोगिक संचालन 31 जुलाई 2025 को दिल्ली में किया गया था, जहां इसे उत्साहजनक प्रतिक्रिया प्राप्‍त हुई। इसके बाद इसे राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक विस्तारित किया गया। इस पायलट परियोजना की सफलता, जिसके दौरान 1700 से अधिक दवाओं के पैकेट वितरित किए गए,  को देखते हुए देश भर में 458 ईसीएचएस केंद्रों का विस्‍तृत मानचित्रण पूरा कर लिया गया। अब यह सेवा 17 अक्टूबर 2025 से पूरे देश में उपलब्ध होगी।

यह पहल डाक विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि वो अपने विस्‍तृत डाक नेटवर्क का उपयोग लोक कल्‍याण और जनसेवा के लिए करता रहेगा। यह सेवा ईसीएचएस लाभार्थियों तक समयबद्ध और भरोसेमंद दवा वितरण सुनिश्चित करेगी तथा राष्ट्र-निर्माण और नागरिक कल्याण में भारतीय डाक की एक विश्वसनीय साझीदारी की भूमिका को और सुदृढ़ बनाएगी।

****

पीके/केसी/आईएम/जीआरएस


(Release ID: 2180342) Visitor Counter : 72