प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने श्री रवि नाइक के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रविष्टि तिथि: 15 OCT 2025 8:58AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गोवा सरकार में मंत्री श्री रवि नाइक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

श्री मोदी ने कहा कि श्री नाइक को एक अनुभवी प्रशासक और समर्पित लोक सेवक के रूप में याद किया जाएगा जिन्होंने गोवा की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि श्री नाइक विशेष रूप से कमज़ोर और वंचित वर्ग के लोगों को सशक्त बनाने के प्रति समर्पित थे।

अपनी एक पोस्ट में श्री मोदी ने कहा;

"गोवा सरकार में मंत्री श्री रवि नाइक जी के निधन से दुःख हुआ। उन्हें एक अनुभवी प्रशासक और समर्पित लोक सेवक के रूप में याद किया जाएगा जिन्होंने गोवा के विकास पथ को समृद्ध बनाया। वे विशेष रूप से कमजोर और वंचित वर्ग के लोगों को सशक्त बनाने के लिए तत्पर थे। इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। ॐ शांति।"

***

पीके/केसी/एसएस/जीआरएस


(रिलीज़ आईडी: 2179229) आगंतुक पटल : 192
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Bengali-TR , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam