प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने सेशेल्स के राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर डॉ. पैट्रिक हर्मिनी को बधाई दी

प्रविष्टि तिथि: 12 OCT 2025 9:13AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. पैट्रिक हर्मिनी को सेशेल्स में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर हार्दिक बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हिंद महासागर का जल एक साझा विरासत है जो दोनों देशों के लोगों को जोड़ता है और उनकी आकांक्षाओं तथा आवश्यकताओं का समर्थन करता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारत और सेशेल्स के बीच समय-परीक्षित और बहुआयामी संबंध डॉ. हर्मिनी के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान और भी प्रगाढ़ होंगे और गति पकड़ेंगे।

एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा:

"सेशेल्स के राष्ट्रपति चुनाव में डॉ. पैट्रिक हर्मिनी की जीत पर उन्हें हार्दिक बधाई। हिंद महासागर का जल हमारी साझी विरासत है और हमारे लोगों की आकांक्षाओं तथा आवश्यकताओं का पोषण करता है। मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल में हमारे समय-परीक्षित और बहुआयामी संबंध और भी प्रगाढ़ होंगे तथा और गति पकड़ेंगे। आगामी कार्यकाल के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएँ।"

****

पीके/केसी/पीके


(रिलीज़ आईडी: 2178007) आगंतुक पटल : 240
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Assamese , Manipuri , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam