प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र जी के निधन पर शोक व्यक्त किया

Posted On: 02 OCT 2025 8:55AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और उन्हें भारतीय कला और संस्कृति का जीवनपर्यंत उपासक बताया।

पंडित जी बनारस घराने के अग्रणी संगीतकारों में से एक थे, जो हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की एक ऐसी शाखा है जिसकी जड़ें काशी की परंपराओं में गहराई से निहित हैं। उनकी गायन प्रस्तुतियों में शहर की संगीत विरासत का सार समाहित रहा। उन्होंने काशी में अनगिनत छात्रों को अपना मार्गदर्शन प्रदान किया और यह सुनिश्चित किया कि शहर की संगीत परंपराओं को संरक्षित किया जाए और आगे बढ़ाया जाए, जिससे उनका घर वाराणसी शिक्षा, भक्ति और कलात्मक उत्कृष्टता का केंद्र बन गया।

प्रधानमंत्री ने पंडित जी के साथ अपने व्यक्तिगत जुड़ाव को याद किया और उनका आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त करने के सौभाग्य का उल्लेख किया, विशेष कर 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान जब पंडित जी वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र से उनके प्रस्तावक रहे थे। यह भाव शहर और इसकी विकसित होती विरासत के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता का प्रतीक था।

श्री मोदी ने कई बार पंडित जी के स्नेह और आशीर्वाद के बारे में बात करते हुए इसे अपना व्यक्तिगत सौभाग्य बताया है। उनका रिश्ता भारत की शास्त्रीय परंपराओं, आध्यात्मिक गहराई और संस्कृति की परिवर्तनकारी शक्ति के प्रति साझा सम्मान को दर्शाता है।

पंडित छन्नूलाल मिश्र जी को भारतीय शास्त्रीय संगीत में उनके विशिष्ट योगदान के लिए वर्तमान सरकार द्वारा 2020 में भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।

श्री मोदी ने जोर देकर कहा कि पंडित जी की विरासत संगीतकारों, कलाकारों और संस्कृति के प्रति उत्साही लोगों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लिखा:

सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे जीवनपर्यंत भारतीय कला और संस्कृति की समृद्धि के लिए समर्पित रहे। उन्होंने शास्त्रीय संगीत को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही भारतीय परंपरा को विश्व पटल पर प्रतिष्ठित करने में भी अपना अमूल्य योगदान दिया। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे सदैव उनका स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा। साल 2014 में वे वाराणसी सीट से मेरे प्रस्तावक भी रहे थे। शोक की इस घड़ी में मैं उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। ओम शांति!”

*********

पीके/केसी/डीवी


(Release ID: 2174013) Visitor Counter : 53