युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने खेल पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए
Posted On:
30 SEP 2025 11:17AM by PIB Delhi
खेलों में उत्कृष्टता को मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए प्रति वर्ष खेल पुरस्कार दिए जाते हैं। खेल के क्षेत्र में किसी खिलाड़ी के असाधारण और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार प्रदान किया जाता है। वहीं, अर्जुन पुरस्कार किसी खिलाड़ी के निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है। खेल के विकास में जीवनपर्यंत योगदान के लिए अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम) दिया जाता है जबकि द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में पदक विजेताओं को तैयार करने वाले प्रशिक्षकों को दिया जाता है और राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार (आरकेपीपी) देश में खेलों के प्रचार और विकास में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाली कॉर्पोरेट संस्थाओं (सार्वजनिक/निजी) तथा गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) को दिया जाता है। इन योजनाओं की प्रति मंत्रालय की वेबसाइट www.yas.nic.in पर देखी जा सकती है।
भारत सरकार का युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय प्रति वर्ष खेल पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। वर्ष 2025 के लिए इन खेल पुरस्कारों हेतु आवेदन आमंत्रित करने वाली अधिसूचनाएं मंत्रालय की वेबसाइट www.yas.nic.in पर अपलोड कर दी गई हैं।
इसके अंतर्गत संबंधित पुरस्कारों के लिए पात्र खिलाड़ियों/प्रशिक्षकों/संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। यह आवेदन केवल एक समर्पित पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
पात्र आवेदकों को पुरस्कारों से संबंधित दिशानिर्देशों के अनुसार केवल www.dbtyas-sports.gov.in पोर्टल पर स्वयं ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र में किसी भी समस्या की स्थिति में आवेदक किसी भी कार्यदिवस में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक खेल विभाग के ईमेल sportsawards-moyas[at]gov[dot]in, दूरभाष संख्या 011-233-87432 पर या टोल-फ्री नंबर 1800-202-5155, 1800-258-5155 (किसी भी कार्यदिवस में सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे के बीच) पर संपर्क कर सकते हैं। पुरस्कारों के लिए पात्र खिलाड़ियों/प्रशिक्षकों/संस्थाओं को 28 अक्टूबर, 2025 (अर्थात मंगलवार) को रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन पोर्टल www.dbtyas-sports.gov.in पर आवेदन जमा करने होंगे।
****
पीके/केसी/केके/एचबी
(Release ID: 2173003)
Visitor Counter : 105