प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने नेपाल के घटनाक्रम पर सुरक्षा मामलों की मंत्रिमण्डलीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की

प्रविष्टि तिथि: 09 SEP 2025 10:28PM by PIB Delhi

हिमाचल प्रदेश और पंजाब के आधिकारिक दौरे से लौटने पर, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज नेपाल के घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए सुरक्षा मामलों की मंत्रिमण्डलीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री ने नेपाल में हो रही हिंसा पर गहरा दुःख व्यक्त किया, जिसमें कई युवाओं की जान चली गई  है। एक भावुक अपील में उन्होंने नेपाल के सभी नागरिकों से शांति और एकता के मूल्यों को बनाए रखने का आग्रह किया।

एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में श्री मोदी ने कहा:

आज हिमाचल प्रदेश और पंजाब के दौरे से लौटने के बाद Cabinet Committee on Security की बैठक में नेपाल के घटनाक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। नेपाल में हुई हिंसा हृदयविदारक है। यह जानकर बहुत पीड़ा हुई कि इसमें अनेक युवाओं की जान गई है। नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैं नेपाल के अपने सभी भाई-बहनों से विनम्र अपील करता हूं कि वे शांति-व्यवस्था बनाए रखें।”

आज दिनभरीको भ्रमणबाट फर्किएपछि सुरक्षा सम्बन्धी मन्त्रिपरिषद् समितिको बैठकमा नेपालको घटनाक्रमहरुको बारेमा विस्तृत छलफल भयो। नेपालमा भएको हिंसा हृदयविदारक छ। धेरै युवाहरुले आफ्नो ज्यान गुमाउनु परेकोमा मेरो मन अत्यन्तै विचलित छ। नेपालको स्थिरता, शान्ति र समृद्धि अत्यन्त महत्वपूर्ण छ। म नेपालका सबै मेरा दाजुभाइ तथा दिदीबहिनीहरुलाई शान्तिव्यवस्था कायम राख्न विनम्रतापूर्वक अपील गर्दछु ।

***

 पीके/केसी/पीके


(रिलीज़ आईडी: 2165136) आगंतुक पटल : 50
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam