संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डाक विभाग ने अमेरिका के लिए डाक की बुकिंग स्थगित करने की घोषणा की

प्रविष्टि तिथि: 31 AUG 2025 9:15AM by PIB Delhi

डाक विभाग ने 22 अगस्त, 2025 के सार्वजनिक नोटिस के क्रम में, अमेरिका के लिए मेल की बुकिंग के निलंबन की समीक्षा की है।

अमेरिका जाने वाले डाक के परिवहन में वाहक कंपनियों की जारी असमर्थता तथा निर्धारित विनियामक तंत्र के अभाव को देखते हुए, अमेरिका जाने वाले 100 अमेरिकी डॉलर तक के मूल्य वाले पत्रों, दस्तावेजों तथा उपहार वस्तुओं सहित सभी श्रेणियों के डाक की बुकिंग को पूर्णतः निलंबित करने का निर्णय लिया गया है।

विभाग स्थिति पर कड़ी दृष्टि रख रहा है और शीघ्रताशीघ्र सेवाएं बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। जिन ग्राहकों ने पहले ही सामान बुक कर लिया है और जो भेजा नहीं जा सका है, वे डाक शुल्क वापसी का दावा कर सकते हैं।

ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।

***

पीके/केसी/एसकेजे/वीके


(रिलीज़ आईडी: 2162430) आगंतुक पटल : 29
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali-TR , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam