प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर में ग्रीन मोबिलिटी पहल का उद्घाटन किया


प्रधानमंत्री ने सुजुकी के पहले मेड-इन-इंडिया बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन ‘ई विटारा’ का उद्घाटन किया और उसे हरी झंडी दिखाई

मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड पहल के तहत भारत में बने इलेक्ट्रिक वाहन आज से 100 देशों को निर्यात किए जाएंगे, हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड विनिर्माण भी आज से शुरू हो रहा है: प्रधानमंत्री

भारत के पास लोकतंत्र की शक्ति है, जनसांख्यिकी का लाभ है और कुशल कार्यबल का एक बहुत बड़ा भंडार है, जो हर भागीदार के लिए लाभदायक है: प्रधानमंत्री

अब दुनिया भर में जो ईवी चलेगी, उसमें लिखा होगा- मेड इन इंडिया!: प्रधानमंत्री

मेक इन इंडिया पहल ने वैश्विक ही नहीं, घरेलू निर्माताओं के लिए भी अनुकूल वातावरण तैयार किया है: प्रधानमंत्री

आने वाले समय में, भविष्य के उद्योगों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा: प्रधानमंत्री

भारत सेमीकंडक्टर क्षेत्र में उड़ान भर रहा है, देश में इसके 6 संयंत्र स्थापित होने वाले हैं: प्रधानमंत्री

Posted On: 26 AUG 2025 1:23PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के हंसलपुर में ग्रीन मोबिलिटी पहल का उद्घाटन किया। हरित ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में यह एक बहुत बड़ा कदम है। इस अवसर पर  उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गणेशोत्सव के उल्लास के बीच, भारत की 'मेक इन इंडिया' यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के साझा लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण छलांग है। श्री मोदी ने कहा कि आज से भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्यात 100 देशों को किया जाएगा। उन्होंने देश में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड निर्माण की शुरुआत की भी घोषणा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन भारत-जापान मैत्री को एक नया आयाम देगा। उन्होंने भारत के सभी नागरिकों, जापान और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन को हार्दिक बधाई दी।

यह स्मरण करते हुए कि भारत की सफलता की कहानी के बीज 12-13 साल पहले बोए गए थे, श्री मोदी ने कहा कि 2012 में, उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान, हंसलपुर में मारुति सुजुकी को ज़मीन आवंटित की गई थी। उन्होंने कहा कि उस समय भी आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया का ही विजन था। उन्होंने कहा कि वे शुरुआती प्रयास, अब देश के वर्तमान संकल्पों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

स्वर्गीय श्री ओसामु सुजुकी को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार को उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित करने का गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें मारुति सुजुकी इंडिया के लिए श्री ओसामु सुजुकी द्वारा देखे गए विजन के व्यापक विस्तार को देखकर प्रसन्नता हो रही है।

श्री मोदी ने कहा कि भारत के पास लोकतंत्र की मजबूती, जनसांख्यिकी का लाभ और कुशल कार्यबल का एक विशाल भंडार भी है जो हर साझेदार के लिए लाभजनक है। उन्होंने बताया कि सुजुकी जापान भारत में निर्माण कर रही है और यहां उत्पादित वाहन जापान को निर्यात किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह न केवल भारत-जापान संबंधों की मज़बूती को दर्शाता है, बल्कि वैश्विक कंपनियों के भारत में बढ़ते विश्वास को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मारुति सुजुकी जैसी कंपनियां प्रभावी रूप से मेक इन इंडिया की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं। लगातार चार वर्षों से मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार निर्यातक रही है और प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि आज से उसी पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्यात भी शुरू होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के दर्जनों देशों में चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर गर्व से मेड इन इंडिया का लेबल लगा होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) का सबसे महत्वपूर्ण घटक बैटरी है और कुछ साल पहले तक भारत में बैटरियां पूरी तरह से आयातित होती थीं। उन्होंने कहा कि ईवी विनिर्माण को मज़बूती प्रदान करने के लिए भारत में घरेलू बैटरी उत्पादन शुरू करना जरूरी है। श्री मोदी ने याद दिलाया कि 2017 में इसी दृष्टिकोण के साथ टीडीएसजी बैटरी प्लांट की नींव रखी गई थी। उन्होंने घोषणा की कि टीडीएसजी की एक नई पहल के तहत, तीन जापानी कंपनियां पहली बार भारत में संयुक्त रूप से बैटरी सेल का निर्माण करेंगी। उन्होंने कहा कि बैटरी सेल इलेक्ट्रोड का उत्पादन भी भारत में ही स्थानीय स्तर पर किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह स्थानीयकरण भारत की आत्मनिर्भरता को सशक्त करेगा। उन्होंने कहा कि इससे हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने इस ऐतिहासिक शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ साल पहले तक इलेक्ट्रिक वाहनों को सिर्फ एक विकल्प के तौर पर ही देखा जाता था। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन कई चुनौतियों का ठोस समाधान पेश करते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि पिछले साल अपनी सिंगापुर यात्रा के दौरान उन्होंने पुराने वाहनों और एम्बुलेंस को हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने का प्रस्ताव रखा था। श्री मोदी ने इस चुनौती को स्वीकार करने और सिर्फ छह महीने के भीतर एक कार्यशील प्रोटोटाइप तैयार करने के लिए मारुति सुजुकी की सराहना की। उन्होंने बताया कि उन्होंने हाइब्रिड एम्बुलेंस के प्रोटोटाइप की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा की है और कहा कि ये हाइब्रिड एम्बुलेंस पीएम ई-ड्राइव योजना के बिल्कुल अनुरूप हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि इस 11,000 करोड़ रुपए की योजना के तहत ई-एम्बुलेंस के लिए एक खास बजट आवंटित किया गया है। उन्होंने कहा कि हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन प्रदूषण कम करने में मदद करेंगे और पुराने वाहनों को बदलने का एक व्यावहारिक विकल्प पेश करेंगे।

मोदी ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा और स्वच्छ गतिशीलता भारत के भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं ऐसे प्रयासों के माध्यम से भारत तेजी से स्वच्छ ऊर्जा और स्वच्छ गतिशीलता के लिए एक विश्वसनीय केंद्र के रूप में उभर रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया आपूर्ति श्रृंखला व्यवधानों से जूझ रही है, पिछले एक दशक में भारत के नीतिगत निर्णय अत्यधिक प्रभावी साबित हो रहे हैं। 2014 में राष्ट्र की सेवा का अवसर मिलने पर इस परिवर्तन की तैयारी शुरू करने का स्मरण करते हुए, प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया अभियान की शुरुआत और वैश्विक तथा घरेलू, दोनों ही निर्माताओं के लिए अनुकूल वातावरण के निर्माण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत अपने विनिर्माण क्षेत्र को कुशल और विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए औद्योगिक गलियारे विकसित किए जा रहे हैं और साथ ही देश भर में प्लग-एंड-प्ले बुनियादी ढांचा और लॉजिस्टिक्स पार्क स्थापित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कई क्षेत्रों के निर्माताओं को उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना के तहत लाभ प्रदान किए जा रहे हैं।

श्री मोदी ने उल्लेख किया कि बड़े सुधारों के जरिए निवेशकों के सामने लंबे समय से चली आ रही चुनौतियां हल हो गई हैं और इन सुधारों ने निवेशकों के लिए भारतीय विनिर्माण क्षेत्र में निवेश करना आसान बना दिया है। उन्होंने इन प्रयासों के ठोस परिणामों पर प्रकाश डाला और बताया कि अकेले इसी दशक में भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन में लगभग 500 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 की तुलना में मोबाइल फोन उत्पादन में 2,700 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है और पिछले एक दशक में रक्षा उत्पादन में भी 200 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि देखी गई है। उन्होंने कहा कि यह सफलता देश के सभी राज्यों को प्रेरित कर रही है और सुधारों व निवेश को लेकर राज्यों के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा उभरी है जिसका लाभ पूरे देश को मिल रहा है। श्री मोदी ने राज्यों से वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए विकासोन्मुखी नीतियों और सुधारों के साथ-साथ व्यापार सुगमता बढ़ाने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत यहीं नहीं रुकेगा, जिन क्षेत्रों में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है, वहां और भी अधिक उत्कृष्टता हासिल करना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि सरकार इस प्रगति को निरंतरता देने के लिए मिशन मैन्युफैक्चरिंग को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि भारत का ध्यान अब भविष्य के उद्योगों की ओर जाएगा। देश भर में छह संयंत्रों की स्थापना के साथ सेमीकंडक्टर क्षेत्र की बढ़ती प्रगति के बारे में बात करते हुए श्री मोदी ने भारत में सेमीकंडक्टर विनिर्माण को और आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

श्री मोदी ने आगे कहा कि भारत सरकार रेयर-अर्थ मैग्नेट की कमी के कारण ऑटो उद्योग के सामने आने वाली चुनौतियों को लेकर भी सजग है। इस क्षेत्र में राष्ट्रीय क्षमताओं को मज़बूत करने के लिए, उन्होंने राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन की शुरुआत का उल्लेख किया। इस मिशन के अंतर्गत, महत्वपूर्ण खनिजों की पहचान के लिए भारत के विभिन्न स्थानों पर 1,200 से ज़्यादा अन्वेषण अभियान चलाए जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने अगले सप्ताह जापान की अपनी यात्रा की जानकारी देते हुए कहा कि भारत और जापान के बीच संबंध, केवल कूटनीतिक संबंधों में ही सीमित न रह कर इससे कहीं आगे तक फैले हैं और ये संबंध संस्कृति और आपसी विश्वास पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देश एक-दूसरे की प्रगति में अपनी प्रगति देखते हैं। श्री मोदी ने कहा कि मारुति सुजुकी के साथ शुरू हुआ यह सफ़र अब बुलेट ट्रेन की गति तक पहुंच गया है। भारत-जापान साझेदारी की औद्योगिक क्षमता को साकार करने की प्रमुख पहल गुजरात में शुरू हुई थी। प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि 20 साल पहले जब वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन का शुभारंभ हुआ था, तब जापान एक प्रमुख साझेदार था। उन्होंने गुजरात के लोगों द्वारा जापान के लोगों के प्रति दिखाए गए स्नेह की सराहना की। प्रधानमंत्री ने बताया कि उद्योग से संबंधित नियम और कानून जापानी भाषा में छापे गए थे ताकि उन्हें समझना आसान हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि जापानी मेहमानों के लिए जापानी व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी। उन्होंने गोल्फ के प्रति जापानियों के प्रेम की सराहना की और कहा कि उनके हितों को ध्यान में रखते हुए 7-8 नए गोल्फ कोर्स विकसित किए गए थे। श्री मोदी ने आगे कहा कि भारत के कॉलेज और विश्वविद्यालय अब जापानी भाषा की शिक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के निरंतर प्रयास, भारत और जापान के बीच लोगों के बीच आपसी संपर्क को मज़बूत कर रहे हैं। दोनों देश अब कौशल विकास और मानव संसाधन के क्षेत्र में एक-दूसरे की ज़रूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं। उन्होंने मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों से ऐसी पहलों में सक्रिय रूप से भाग लेने और युवा आदान-प्रदान कार्यक्रमों को बढ़ावा देने का आग्रह किया।

आने वाले वर्षों में सभी प्रमुख क्षेत्रों में निरंतर प्रगति की आवश्यकता पर बल देते हुए, प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि आज के प्रयास 2047 तक विकसित भारत की नींव को मजबूत करेंगे। उन्होंने अपना वक्तव्य इस विश्वास को दोहराते हुए समाप्त किया कि जापान इस लक्ष्य को प्राप्त करने में एक विश्वसनीय भागीदार बना रहेगा।

इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल, भारत में जापान के राजदूत श्री ओनो केइची, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पृष्ठभूमि

प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट में दो ऐतिहासिक शुरुआत किए। ये महत्वपूर्ण पहल, भारत को ग्रीन मोबिलिटी के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करती हैं और साथ ही मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को भी आगे बढ़ाती हैं।

मेक इन इंडिया की सफलता का एक प्रमुख उदाहरण प्रस्तुत करते हुए, प्रधानमंत्री ने सुजुकी के पहले वैश्विक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) ‘ई विटारा का उद्घाटन किया और इसे हरी झंडी दिखाई। भारत में निर्मित इन बीईवी का निर्यात यूरोप और जापान जैसे उन्नत बाजारों सहित 100 से अधिक देशों में किया जाएगा। इस उपलब्धि के साथ, भारत अब सुजुकी के इलेक्ट्रिक वाहनों के वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में कार्य करेगा।

प्रधानमंत्री ने गुजरात स्थित टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के उत्पादन की शुरुआत की। तोशिबा, डेंसो और सुजुकी का यह संयुक्त उद्यम संयंत्र, घरेलू विनिर्माण और स्वच्छ ऊर्जा नवाचार को बढ़ावा देगा। अब अस्सी प्रतिशत से अधिक बैटरी का निर्माण भारत में ही किया जाएगा।

****

पीके/केसी/बीयू/केएस


(Release ID: 2160857)