निर्वाचन आयोग
azadi ka amrit mahotsav

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए निर्वाचन आयोग ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की

Posted On: 21 AUG 2025 8:08PM by PIB Delhi
  1. संविधान के अनुच्छेद 324 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए भारत सरकार के अपर सचिव स्तर के दो अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
  2. निर्वाचन आयोग द्वारा 7 अगस्त, 2025 को अधिसूचित उपराष्ट्रपति चुनाव, 2025 के कार्यक्रम के अनुसार, मतदान और मतगणना 9 सितंबर, 2025 को होगी।
  3. निम्नलिखित अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है:
    • श्री सुशील कुमार लोहानी, आईएएस (ओडी:1995), अपर सचिव, पंचायती राज मंत्रालय
    • श्री डी. आनंदन, आईएएस (एसके: 2000), अपर सचिव, वित्त मंत्रालय

व्यय विभाग

  1. श्री नितिन कुमार शिवदास खाडे, आईएएस (एएम: 2004), संयुक्त सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भूमि संसाधन विभाग को आरक्षित सूची में रखा गया है।

******

पीके/केसी/एजे/एचबी


(Release ID: 2159714)