प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने श्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए सर गंगा राम अस्पताल का दौरा किया

Posted On: 04 AUG 2025 2:17PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के सर गंगा राम अस्पताल का दौरा किया।

उन्होंने एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में लिखा:

"श्री शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि देने के लिए सर गंगा राम अस्पताल गया। उनके परिवार से भी मिला। मेरी संवेदनाएं हेमंत जी, कल्पना जी और श्री शिबू सोरेन जी के प्रशंसकों के साथ हैं।"

@हेमंतसोरेनजेएमएम

@JMMKalpanaSoren”

“झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उनका पूरा जीवन जनजातीय समाज के कल्याण के लिए समर्पित रहा, जिसके लिए वे सदैव याद किए जाएंगे।

@हेमंतसोरेनजेएमएम

@JMMKalpanaSoren”

***

पीके/एके/केसी/ आईएम/एसएवी


(Release ID: 2152078)