प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम मोहम्मद बिन जायद ने व्यापक रणनीतिक भागीदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई

Posted On: 31 JUL 2025 12:32PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से टेलीफोन पर बात की।

दोनों नेताओं ने भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक भागीदारी को और मज़बूत करने के लिए अपनी पारस्परिक प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में हुई उल्लेखनीय प्रगति का सकारात्मक मूल्यांकन किया और दोनों देशों की जनता के साझा लाभ के लिए सहयोग को और विकसित एवं सुदृढ़ करने पर बल दिया।

महामहिम शेख मोहम्मद ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को भारत के इतिहास में दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई दी और राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा में निरंतर सफलता की कामना की।

प्रधानमंत्री ने महामहिम को उनकी शुभकामनाओं और भारत के लोगों के प्रति स्नेह व्यक्त करने के लिए उनका धन्यवाद व्‍यक्‍त किया।

***

पीके/एके/केसी/एजे/वाईबी


(Release ID: 2150617)