प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने जीएसटी को भारत के आर्थिक परिदृश्य को नया आकार वाला एक ऐतिहासिक सुधार बताया

प्रविष्टि तिथि: 01 JUL 2025 3:49PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि जीएसटी को लागू हुए आठ साल हो गये हैं और यह एक ऐतिहासिक सुधार के रूप में सामने आया है, जिसने भारत के आर्थिक परिदृश्य को नया आकार दिया है। श्री मोदी ने कहा, "अनुपालन बोझ को कम करके, इसने विशेष रूप से छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए व्यापार करने में आसानी में बहुत सुधार किया है।"

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

‘‘जीएसटी को लागू हुए आठ साल हो गये हैं और यह एक ऐतिहासिक सुधार के रूप में सामने आया है, जिसने भारत के आर्थिक परिदृश्य को नया आकार दिया है।

अनुपालन बोझ को कम करके, इसने विशेष रूप से छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए व्यापार करने में आसानी में बहुत सुधार किया है।

जीएसटी ने आर्थिक विकास के लिए एक शक्तिशाली इंजन के रूप में भी काम किया है, साथ ही भारत के बाजार को एकीकृत करने की इस यात्रा में राज्यों को समान भागीदार बनाकर सच्चे सहकारी संघवाद को बढ़ावा दिया है।"

***

एमजी/केसी/आईएम/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2141211) आगंतुक पटल : 43
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Gujarati , Urdu , Marathi , Manipuri , Assamese , Bengali , Punjabi , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam