प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री से बात की


भारत-मॉरीशस के विशेष और अनूठे संबंधों पर बल देते हुए, उन्होंने रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने के लिए साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय विकास साझेदारी और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को और प्रगाढ़ करने के उपायों पर चर्चा की

प्रधानमंत्री ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में प्रधानमंत्री रामगुलाम की पूरे दिल से भागीदारी की सराहना की

प्रधानमंत्री मोदी ने विजन महासागर और पड़ोसी पहले नीति के अनुरूप मॉरीशस की विकास प्राथमिकताओं के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई

Posted On: 24 JUN 2025 9:56PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज मॉरीशस गणराज्य के प्रधानमंत्री महामहिम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।  भारत और मॉरीशस के बीच विशेष और अद्वितीय संबंधों पर बल देते हुए, दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने के लिए साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

दोनों नेताओं ने विकास साझेदारी, क्षमता निर्माण, रक्षा, समुद्री सुरक्षा, डिजिटल बुनियादी ढांचे और लोगों के बीच संबंधों सहित कई क्षेत्रों में वर्तमान सहयोग पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में प्रधानमंत्री रामगुलाम की पूरे दिल से भागीदारी की सराहना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने विजन महासागर और भारत की पड़ोसी प्रथम नीति के अनुरूप मॉरीशस की विकास प्राथमिकताओं के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई।

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री रामगुलाम को जल्द ही भारत आने का निमंत्रण दिया। दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति प्रकट की।

******

एमजी/केसी/पीके


(Release ID: 2139415) Visitor Counter : 16