राष्ट्रपति सचिवालय
राष्ट्रपति को 'विंग्स टू आवर होप्स' और 'आशाओं की उड़ान' नामक दोनों पुस्तकों के दूसरे खंड की प्रथम प्रतियां भेंट की गईं
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन की उपस्थिति में पुस्तकों का विमोचन किया
Posted On:
23 JUN 2025 6:52PM by PIB Delhi
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन के साथ मिलकर आज (23 जून, 2025) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु को ‘विंग्स टू अवर होप्स’ और ‘आशाओं की उड़ान’ नामक दोनों पुस्तकों के दूसरे खंड की प्रथम प्रतियां भेंट कीं। इस अवसर पर प्रकाशन विभाग निदेशालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे।

प्रकाशन विभाग निदेशालय द्वारा प्रकाशित ‘विंग्स टू आवर होप्स’ और ‘आशाओं की उड़ान’ के दूसरे खंड में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के कार्यकाल के दूसरे वर्ष के दौरान दिए गए चुनिंदा भाषणों का संग्रह है। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में इन पुस्तकों का औपचारिक विमोचन किया।

पुस्तक के दूसरे खंड में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के 51 चयनित भाषण शामिल हैं, जिन्हें 11 हिस्सों: राष्ट्र के नाम संबोधन, शिक्षा के माध्यम से समग्र विकास को बढ़ावा, कर्मयोगियों को निस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरणा, सशस्त्र बल - हमारा राष्ट्रीय गौरव, नागरिक सशक्तीकरण में शासन की भूमिका, उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता, वैश्विक संबंधों का निर्माण और सुदृढ़ीकरण, हमारी सांस्कृतिक विरासत का जश्न, कृषि में नवाचार: भारत के विकास को गति, स्वयं और प्रकृति का एकीकरण, और महिला सशक्तीकरण: बाधाओं से मुक्ति में वर्गीकृत किया गया है।
****
एमजी/केसी/एसकेएस/एसवी
(Release ID: 2139020)