सूचना और प्रसारण मंत्रालय
विश्व ऑडियो विजुअल मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 में खेल और प्रौद्योगिकी में नवाचारों का प्रदर्शन
वेव्स 2025 में सऊदी अरब की ई-स्पोर्ट्स की महत्वाकांक्षाओं पर प्रकाश डाला गया
विजन, निवेश और नवाचार सऊदी गेमिंग के विकास को बढ़ावा देते हैं
वेव्स 2025 में क्रिकेटर के दिग्गज रवि शास्त्री ने कहा, आज मीडिया और तकनीक उतनी ही जरूरी है जितनी खिलाड़ी की किट में हेलमेट
Posted On:
02 MAY 2025 8:27PM
|
Location:
PIB Delhi
मुंबई में चल रहे वेव्स 2025 के दूसरे दिन खेलों और ई-स्पोर्ट्स के भविष्य पर दो महत्वपूर्ण चर्चाएं हुईं। इसमें इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया कि मीडिया, प्रौद्योगिकी और कहानी कहने की कला किस प्रकार वैश्विक सहभागिता को नया आकार दे रही है।
गेमिंग क्रांति: भविष्य के लिए एक साहसिक दृष्टिकोण
'एक वैश्विक पावरहाउस का निर्माण : गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स के लिए सऊदी अरब का दृष्टिकोण (विजन)' शीर्षक से एक उच्च प्रभाव वाली औपचारिक बातचीत में सऊदी ई-स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष फैसल बिन बंदर बिन सुल्तान अल सऊद ने वैश्विक ई-स्पोर्ट्स परिदृश्य को फिर से परिभाषित करने के लिए अपने शासन की व्यापक योजनाओं को प्रस्तुत किया। जेट सिंथेसिस के मुख्य रणनीति अधिकारी गिरीश मेनन के नेतृत्व में आयोजित सत्र में इस बात पर चर्चा की गई कि किस प्रकार राज्य की युवा-संचालित नीतियां, रणनीतिक निवेश और वैश्विक साझेदारियां सऊदी अरब को गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स नवाचार के उभरते केंद्र में बदल रही हैं।
अपनी 67% से अधिक आबादी को गेमर्स के रूप में पहचाने जाने के साथ सऊदी अरब दीर्घकालिक स्थिरता के लिए डिजाइन किए गए पारिस्थितिकी तंत्र का विकास कर रहा है। गेमर्स विदाउट बॉर्डर्स जैसे ऐतिहासिक आयोजनों से लेकर ई-स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप की मेजबानी तक देश स्वयं को अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में अग्रणी स्थान पर स्थापित कर रहा है।

इस दृष्टिकोण की आधारशिला सऊदी ई-स्पोर्ट्स अकादमी है, जो युवा पेशेवरों के लिए सार्थक रोजगार की राह बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों जैसे कोचिंग, इवेंट प्रोडक्शन, गेम डिवेलपमेंट में प्रशिक्षण प्रदान करती है। फेडरेशन के प्रयास सामुदायिक भागीदारी और सीमा-पार सहयोग के आधार पर समावेशी उद्यमिता को बढ़ावा देकर सामग्री निर्माताओं के उभरने में भी सहायता कर रहे हैं।
फैसल ने इस बात पर प्रकाश डाला कि सऊदी अरब के लक्ष्य केवल प्रतियोगिताओं तक ही सीमित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य अवसर पैदा करना, पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना और यह प्रदर्शित करना है कि जब कोई देश संसाधन, विजन और प्रतिभा को एक साथ लाता है तो क्या संभव है। इस मौके पर फैसल द्वारा प्रस्तुत दृष्टिकोण ने इस बात पर प्रकाश डाला कि आने वाले दशक में सऊदी अरब वैश्विक गेमिंग क्षेत्र को एक नया आयाम देने की योजना बना रहा है।
खेल का बदलता स्वरूप: मीडिया, प्रौद्योगिकी और मानवीय संबंध
इससे पहले दिन में खेल, प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और मीडिया, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई।
सत्र का संचालन निर्माता और उद्यमी धीर मोमाया ने किया। इसमें क्रिकेट के दिग्गज रवि शास्त्री के साथ प्रशांत खन्ना (जियोस्टार), नुल्लाह सरकार (कॉसमॉस), विक्रांत मुदलियार (ड्रीम स्पोर्ट्स) और धवल पोंडा (टाटा कम्युनिकेशंस) शामिल थे।
क्रिकेट के दिग्गज रवि शास्त्री ने मीडिया और प्रौद्योगिकी के माध्यम से क्रिकेट में आए बदलाव पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि आज मीडिया और प्रौद्योगिकी खिलाड़ियों के किट में हेलमेट की तरह ही आवश्यक तत्व बन गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार प्रशंसकों की सहभागिता और खिलाड़ियों की ब्रांडिंग में भी वृद्धि हुई है। शास्त्री ने कहा कि उनकी अपनी यात्रा एक लहर की तरह है, जो व्यक्तिगत सफलता के शिखर और खेल क्षेत्र के व्यापक विकास का प्रतीक है।
संगोष्ठी में वक्ताओं ने दर्शकों का ध्यान जीवंत दृश्य, काल्पनिक खेल और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित विषय-वस्तु वैयक्तिकरण जैसी तकनीकी प्रगति की ओर आकर्षित किया तथा बताया कि किस प्रकार ये विकास खेल के भविष्य को आकार दे रहे हैं। विक्रांत मुदलियार ने इस बात पर जोर दिया कि किस प्रकार फैंटेसी प्लेटफॉर्म ने दर्शकों को निष्क्रिय दर्शकों से सक्रिय प्रतिभागियों में बदल दिया है। प्रशांत खन्ना ने सांकेतिक भाषा कमेंट्री और कस्टम विज़ुअल फीड जैसे समावेशिता उपकरणों पर प्रकाश डाला।

नुल्लाह सरकार ने कथा संरचना के महत्व के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि प्रशंसक सिर्फ आंकड़ों पर ही ध्यान नहीं देते बल्कि वे लोगों का अनुसरण करते हैं। धवल पोंडा ने भी ऐसे ही विचारों को दोहराया। उन्होंने कहा कि खेल आयोजनों का लाइव प्रसारण वैश्विक स्तर पर सामग्री निर्माण का मुख्य आधार बन गया है। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि प्रौद्योगिकी ने अब इस सुविधा को व्यक्तिगत स्तर पर अनुभव करना संभव बना दिया है।
रवि शास्त्री ने संगोष्ठी का समापन इस आशा के साथ किया कि खेल, प्रौद्योगिकी और मीडिया के भविष्य की कोई सीमा नहीं है और यह तो अभी शुरुआत ही है।
***
एमजी/केसी/आरकेजे
Release ID:
(Release ID: 2126396)
| Visitor Counter:
95