सूचना और प्रसारण मंत्रालय
असमिया फिल्म निर्माता और अभिनेता वेव्स 2025 में “पूर्वोत्तर भारत में सिनेमा की चुनौतियां और संभावनाएं” पर चर्चा में शामिल हुए
पूर्वोत्तर भारत प्रतिभा का भंडार है: जाह्नु बरुआ
जतिन बोरा ने कहा - असम को अपनी फिल्मों को बेहतर तरीके से बाजार में उतारने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म की जरूरत है
हमारी भाषाओं में सदियों पुराना मौखिक इतिहास है: ऐमी बरुआ
Posted On:
01 MAY 2025 8:36PM
|
Location:
PIB Delhi
पूर्वोत्तर भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक क्षण में, मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट 2025 – (वेव्स 2025 में “पूर्वोत्तर भारत में सिनेमा की चुनौतियां और संभावनाएं” शीर्षक से एक पैनल चर्चा आयोजित की गई। इस सत्र में क्षेत्र के फिल्म उद्योग की कुछ सबसे प्रमुख शख्सियत एक साथ आईं और इसके जीवंत सिनेमाई परिदृश्य के बारे में बात की।
पैनल में जाह्नु बरुआ, जतिन बोरा, रवि सरमा, एमी बरुआ, हाओबम पबन कुमार और डोमिनिक संगमा जैसे बेहतरीन फिल्म निर्माता और अभिनेता शामिल थे, जिन सभी ने पूर्वोत्तर की फिल्म संस्कृति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस चर्चा में क्षेत्र में फिल्म निर्माताओं के सामने आने वाली निर्माण से संबंधित अपर्याप्त बुनियादी ढांचा, भाषा संबंधी बाधाएं, सीमित बाजार पहुंच और संस्थागत समर्थन की कमी जैसी कई चुनौतियों पर चर्चा की गई। इन बाधाओं के बावजूद, पैनलिस्ट सर्वसम्मति से इस बात पर सहमत हुए कि पूर्वोत्तर सिनेमाई नवाचार और सांस्कृतिक कहानी कहने (स्टोरीटेलिंग) के लिए उपजाऊ जमीन बना हुआ है।
वरिष्ठ फिल्म निर्माता जाह्नु बरुआ ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र प्रतिभाओं का भंडार है। इस क्षेत्र के फिल्म निर्माता उल्लेखनीय काम कर रहे हैं। उन्होंने इस क्षेत्र के समृद्ध सामाजिक-सांस्कृतिक ताने-बाने और अनकही कहानियों की भरमार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर सिनेमा का भविष्य बहुत उज्ज्वल है, जिसमें कई युवा प्रतिभाएं उभर रही हैं।
असम के मशहूर अभिनेता जतिन बोरा ने क्षेत्रीय सीमाओं से परे पूर्वोत्तर की फिल्मों की सीमित पहुंच पर प्रकाश डाला। डिजिटल वितरण की आवश्यकता पर बोलते हुए उन्होंने कहा, असम को अपनी फिल्मों को बेहतर ढंग से बाजार में उतारने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म की जरूरत है। उन्होंने सरकार से क्षेत्रीय फिल्मों को व्यापक स्तर पर दर्शकों तक पहुंचाने में मदद करने के लिए ऐसे प्लेटफॉर्म बनाने का समर्थन करने का आग्रह किया। उन्होंने मजबूत वितरण नेटवर्क के बिना, बेहतरीन फिल्में भी राज्य की सीमाओं को पार करने के लिए संघर्ष करने पर जोर देते हुए, केंद्र और राज्य दोनों सरकारों से क्षेत्रीय फिल्म इकोसिस्टम का समर्थन करने के लिए दीर्घकालिक नीतियां विकसित करने का आह्वान किया।
रवि सरमा ने क्षेत्र के रचनात्मक बुनियादी ढांचे में व्यवस्थित निवेश की तत्काल आवश्यकता के बारे में बात की। क्षेत्रीय उद्योग के विकास के लिए वित्तीय सहायता और विपणन बुनियादी ढांचा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में लाखों खूबसूरत और अनूठी कहानियां मौजूद हैं।
अभिनेता-निर्देशक एमी बरुआ ने भाषाई विविधता को संरक्षित करने में सिनेमा की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "हमारी भाषाओं में सदियों पुराना मौखिक इतिहास है। फिल्म उन्हें संरक्षित करने और बढ़ावा देने का एक शक्तिशाली माध्यम है।"
फिल्म निर्माता हाओबम पबन कुमार और डोमिनिक संगमा ने क्षेत्र में जमीनी स्तर पर फिल्म निर्माण के बारे में जानकारी साझा की, और बताया कि कैसे कई कहानीकार औपचारिक समर्थन प्रणालियों के बिना भी लगातार काम कर रहे हैं।
सत्र एक आशावादी नजरिये के साथ समाप्त हुआ, जिसमें पैनलिस्टों ने पारंपरिक बाधाओं को तोड़ने के लिए नीतिगत सुधारों, क्षेत्रीय सहयोग और ओटीटी प्लेटफार्मों के रणनीतिक उपयोग का आह्वान किया। उन्होंने सभी हितधारकों, सरकारी निकायों, निजी निवेशकों और राष्ट्रीय स्टूडियो से पूर्वोत्तर की सिनेमाई आवाजों को पहचानने और उन्हें ऊपर उठाने के लिए एक साथ आने का आग्रह किया।
****
एमजी/आरपीएम/केसी/एमपी
Release ID:
(Release ID: 2126021)
| Visitor Counter:
136