WAVES BANNER 2025
सूचना और प्रसारण मंत्रालय

वेव्स शिखर सम्मेलन के पहले संस्करण की उल्टी गिनती शुरू


वेव्स 2025 की मेजबानी के लिए मुम्बई पूरी तरह तैयार

भारतीय और वैश्विक मीडिया एवं मनोरंजन हितधारकों के बीच ज्ञान के आदान-प्रदान, संवाद और सहयोग के चार दिन

वेव्स भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था में लहर पैदा करेगा

 Posted On: 30 APR 2025 4:46PM |   Location: PIB Delhi

मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र के लिए बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक कार्यक्रम वेव्स (वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट 2025) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। यह भूतपूर्व चार दिवसीय आयोजन कल से मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आरंभ होगा, जिसका उदेश्य भारत के मीडिया और मनोरंजन उद्योग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है।

जैसे-जैसे भारत की मनोरंजन राजधानी मुंबई मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र की जानीमानी हस्तियों का स्वागत करने के लिए तैयार हो रही है, जो आकर्षक पैनल चर्चाओं, विचारोत्तेजक और प्रेरणादायक विमर्श, ज्ञान-साझाकरण संवाद और इंटरैक्टिव सत्रों, उद्योग के दिग्गजों द्वारा समृद्ध मास्टर-क्लासेस आदि में भाग लेंगे, अगले चार दिनों में हितधारकों के लिए बहुआयामी लाभ देश में भविष्य के लिए तैयार मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र का वादा करते हैं।

ऐसा इसलिए है क्योंकि वेव्स शिखर सम्मेलन का उद्देश्य भारत की आवाज़ को एक वैश्विक शक्ति के रूप में बुलंद करना है। वेव्स, अपने पहले वर्ष से ही, भारत के जीवंत रचनात्मक उद्योग और वैश्विक मीडिया एवं मनोरंजन परिदृश्य में इसकी अपार क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। इसी के साथ, वेव्स भारतीय और वैश्विक हितधारकों के बीच ज्ञान के आदान-प्रदान, संवाद और सहयोग को भी बढ़ावा देगा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की इस अग्रणी पहल की परिकल्पना वैश्विक सद्भाव के लिए भारत की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत का लाभकार्य उपयोग करने और रचनाकार अर्थव्यवस्था को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए की गई है।

वेव्स के चार स्तंभ

मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र के सम्पूर्ण दायरे को समेटने वाले इस विशाल आयोजन को मोटे तौर पर चार स्तंभों में विभाजित किया गया है।

पहला स्तंभ: प्रसारण और इंफोटेनमेंट - सूचना और मनोरंजन वितरण के पारंपरिक और विकसित होते परिदृश्य को समाहित करते हुए, इस फोकस क्षेत्र का उद्देश्य सूचना को प्राथमिकता देना, नागरिकों को सशक्त बनाना और 21 वीं सदी की चुनौतियों के अनुकूल होकर वैश्विक स्तर पर जाना है। इसमें रचनात्मक अर्थव्यवस्था के निम्नलिखित क्षेत्र शामिल हैं:

  • प्रसारण: टेलीविजन, रेडियो, पॉडकास्ट, खेल प्रसारण
  • सामग्री निर्माण: प्रिंट मीडिया, संगीत
  • वितरण मंच: कैरिज (केबल और सैटेलाइट), डीटीएच (डायरेक्ट-टू-होम)
  • विज्ञापन एवं विपणन: क्षेत्र में ब्रांड रणनीतियों को आकार देने वाले प्रमुख पेशेवर।

दूसरा स्तंभ: एवीजीसी-एक्सआर - यह खंड इमर्सिव कहानी कहने और कला, मनोरंजन और प्रौद्योगिकी के संयोजन द्वारा संचालित इंटरैक्टिव अनुभव की अत्याधुनिक दुनिया का पता लगाता है। इसमें निम्नलिखित विशिष्ट क्षेत्र शामिल हैं:

  • एनिमेशन
  • दृश्य प्रभाव
  • ई-खेल
  • कॉमिक्स
  • संवर्धित वास्तविकता/आभासी वास्तविकता (एआर/वीआर)
  • मेटावर्स और विस्तारित वास्तविकता (एक्सआर)

तीसरा स्तंभ: डिजिटल मीडिया और नवाचार: यह खंड लगातार विकसित हो रहे डिजिटल परिदृश्य और मनोरंजन की खपत पर इसके प्रभाव का पता लगाता है। इसमें शामिल हैं:

  • डिजिटल मीडिया और ऐप अर्थव्यवस्था
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
  • जनरेटिव एआई और उभरती हुई प्रौद्योगिकी
  • प्रभावशाली व्यक्ति और सामग्री निर्माता

चौथा स्तंभ: फिल्में: यह खंड फिल्म निर्माण, प्रोडक्शन और वैश्वीकरण की दुनिया का पता  लगाता है।

  • फ़िल्में, वृत्तचित्र, लघु फ़िल्में, वीडियो
  • फिल्म प्रौद्योगिकी (शूटिंग, पोस्ट-प्रोडक्शन)
  • भारतीय सिनेमा का वैश्वीकरण
  • सह-निर्माण
  • फिल्म प्रोत्साहन
  • दृश्य-श्रव्य सेवाएं

क्रिएट इन इंडिया चैलेंज और क्रिएटोस्फियर: वेव्स के हिस्से के रूप में लॉन्च किए गए क्रिएट इन इंडिया चैलेंज (सीआईसी) सीजन-1 ने 1,100 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों सहित 85,000 पंजीकरणों को पार करने की उपलब्धि हासिल की है। 32 विविध चुनौतियों में से एक सावधानीपूर्वक चयन प्रक्रिया के बाद 750 से अधिक फाइनलिस्ट चुने गए हैं। इन प्रतिभाशाली रचनात्मक लोगों  को क्रिएटोस्फियर में अपनी व्यक्तिगत प्रतिभा और कौशल के परिणाम और आउटपुट को प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर मिलेगा, इसके अलावा अपने संबंधित क्षेत्र के व्यापारिक नेतृत्व के साथ नेटवर्किंग के अवसर, जिसमें पिचिंग सत्र शामिल हैं, और वैश्विक दिग्गजों से मास्टरक्लास और पैनल चर्चाओं के जरीए सीखने का मौका मिलेगा।

वेव्स में क्रिएटोस्फीयर मास्टरक्लास, कार्यशालाओं, एक गेमिंग ऐरेना और क्रिएट इन इंडिया चैलेंजेस के ग्रैंड फिनाले के साथ इमर्सिव अनुभव प्रदान करेगा, जिसका समापन वेव्स सीआईसी अवार्ड्स के साथ होगा।

वेव्स में 2 मई 2025 को आयोजित होने वाला ग्लोबल मीडिया डायलॉग एक और खंड है जिसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, प्रौद्योगिकी नवाचार और नैतिक प्रथाओं पर ध्यान केन्द्रीत करते हुए ऑडियो-विजुअल और मनोरंजन क्षेत्रों के भविष्य को आकार देने के उद्देश्य से  वैश्विक नेताओं, नीति निर्माओं, उद्योग हितधारकों, मीडिया पेशेवरों और कलाकारों को एक रचनात्मक और गतिशील संवाद में साथ लाना है।

थॉट लीडर्स ट्रैक: पूर्ण सत्रों, सम्मेलन सत्रों और ब्रेकआउट सत्रों के माध्यम से, शीर्ष सीईओ और वैश्विक नेता सहयोग के लिए रणनीतिक चर्चाओं के साथ-साथ अंतर्दृष्टि और विविध दृष्टिकोण प्रदान करेंगे।

वेवएक्सीलरेटर मीडिया एवं मनोरंजन स्टार्टअप्स को निवेशकों और सलाहकारों से लाइव पिचिंग सत्रों के माध्यम से जोड़ेगा ताकि नवाचार और वित्तपोषण को बढ़ावा दिया जा सके। यह भारतीय स्टार्टअप्स के लिए इस परिवर्तन का नेतृत्व करने के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा, यह सुनिश्चित करते हुए कि उन्हें अपने व्यवसायों को बढ़ाने के लिए सही एक्सपोज़र और निवेश मिले।

वेव्स बाज़ार मीडिया और मनोरंजन उद्योग के लिए एक प्रमुख वैश्विक बाज़ार है जो फ़िल्म निर्माताओं और उद्योग के पेशेवरों को खरीदारों, विक्रेताओं और विभिन्न परियोजनाओं और प्रोफ़ाइल के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करता है। व्यूइंग रूम वेव्स बाज़ार में स्थापित एक समर्पित भौतिक मंच है, जो 1 मई से 4 मई, 2025 तक खुला रहेगा। पहली बार आयोजित होने वाले वेव्स बाज़ार के लिए भारत, श्रीलंका, अमेरिका, स्विटज़रलैंड, बुल्गारिया, जर्मनी, मॉरीशस और सयुक्त अरब अमीरात सहित 8 देशों की कुल 100 फ़िल्में व्यूइंग रूम लाइब्रेरी में देखने के लिए उपलब्ध होंगी।

भारत मंडप:कला से कोडकी थीम से निर्देशित, भारत मंडप,वसुधैव कुटुम्बकम- दुनिया एक परिवार है- की भारत की भावना का जश्न मनाएगा और यह प्रदर्शित करेगा कि कैसे देश की कलात्मक परंपराएं लंबे समय से रचनात्मकता, सद्भाव और सांस्कृतिक कूटनीति की मशाल रही हैं। भारत मंडप के केंद्र में चार इमर्सिव ज़ोन हैं जो आगंतुकों को भारत की कहानी कहने की परंपराओं की निरंतरता से अवगत कराएंगे, जिनका नाम श्रुति, कृति, दृष्टि और क्रिएटर लीप है।

प्रदर्शनी मंडप: कल्पना और नवाचार का एक गतिशील प्रदर्शन, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लेकर भविष्य के रुझानों तक, मंडप मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में भारतीय और वैश्विक सफलताओं को प्रदर्शित करता है।

सामुदायिक रेडियो पर राष्ट्रीय सम्मेलन भी वेव्स के हिस्से के रूप में आयोजित किया जाएगा, जो सामुदायिक रेडियो के शक्तिशाली मंच के माध्यम से स्थानीय समुदाय के साथ जुड़ाव को मजबूत करने की क्षमताओं को सशक्त बनाने के लिए नवीनतम रुझानों, नीतियों और कार्यक्रमों से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श और ध्यान केंद्रित करेगा।

वेव्स कल्चरल्स में भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाओं के सम्मिलन से विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी, जो मीडिया एवं मनोरंजन की परिवर्तनकारी शक्ति द्वारा सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सौहार्द को प्रोत्साहित करेगी।

अतः चाहे आप एक उद्योग पेशेवर हों, निवेशक हों, निर्माता हों या नवप्रवर्तक- वेव्स 2025 का यह प्रथम संस्करण मीडिया एवं मनोरंजन परिदृश्य से जुड़ने, सहयोग करने, नवाचार करने और योगदान करने के लिए परम वैश्विक मंच पर्दान करता है।

वेव्स भारत की रचनात्मक शक्ति को बढ़ाने के लिए तैयार है, जो साम्रगी निर्माण, बौद्धिक संपदा और  प्रौद्योगिकी नवाचार के केंद्र के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करेगा। फोकस के उद्योग और क्षेत्रों प्रसारण, प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, रेडियो, फिल्में, एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स, ध्वनि और संगीत, विज्ञापन, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जनरेटिव एआई, ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर), वर्चुअल रियलिटी (वीआर) और एक्सटेंडेड रियलिटी (एक्सआर) शामिल हैं।

विवरण के लिए, कृपया https://wavesindia.org/ पर जाएं।

4 दिवसीय मेगा इवेंट के शेड्यूल के बारे में जानने के लिए, यहां क्लिक करें

वेव्स 2025 पर अपडेट रहने के लिए पीआईबी को फॉलो करें

****

एमजी/केसी/आईएम/एसवी


Release ID: (Release ID: 2125592)   |   Visitor Counter: 68